गाइड लाइन का उल्लंघन करने तथा पचास से अधिक व्यक्ति उपस्थित मिलने पर मैरिज गार्डन सीज, 25 हजार का जुर्माना वसूला
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को समझाईश के साथ गाइड लाइन की पालना करवाई जा रही है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर सख्ती भी की जा रही है। विवाह समारोह में अधिकतम पचास व्यक्तियों की अनुमति के साथ तीन घंटे में कार्यक्रम सम्पन्न किए जाने के निर्देश है। इसके बावजूद विवाह समारोह आयोजकों द्वारा गाइड लाइन का पालन नहीं किए जाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
बुधवार की रात एसडीएम सवाई माधोपुर के निर्देशन में आलनपुर स्थित शिवम मैरिज गार्डन में नायब तहसीलदार एवं उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की गई। यहां निर्धारित संख्या से अधिक लोग बुलाए गए थे तथा गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा था। ऐसे में समारोह आयोजक से 25 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया तथा मैरिज गार्डन को अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में नायब तहसीलदार रामचरण, कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान, आईएलआर बाबूलाल, पटवारी सुरेश, श्रीधर एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
संविदा पर सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवश्यकता, आवेदन आमंत्रित 3 मई तक
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 2 पद स्वीकृत किये गये है, जो वर्तमान में रिक्त है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि स्वीकृत एवं रिक्त पदो के लिए कार्मिक विभाग के परिपत्र एफ 17(10) डी.ओ.पी./ए-द्वितीय/94 दिनांक 8 फरवरी 2018 की प्रावधानों की पालना में सेवानिवृत कर्मचारी को संविदा पर विŸाीय वर्ष 2021-22 तक अथवा रिक्त पदों के भरने से पूर्व दोनो में से जो भी पहले हो, कर्मचारियों की संविदा सेवाएंे उक्त पदो पर निम्नानुसार प्राथमिकता के आधार पर ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के विभागों से सेवानिवृत समान संवर्ग के कर्मचारीगण, जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हुई है, ऐसे इच्छुक कर्मचारीगण निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों में सेवानिवृŸिा के समय मूल वेतन बाबत एलपीसी, पी.पी.ओ., स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, कार्मिक के विरूद्ध प्राथमिक/विभागीय जांच नहीं होने अथवा कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, वेतन निर्धारण प्रमाण-पत्र जिसमें ग्रेड-पे अंकित हो।
उन्होंने बताया कि उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएंे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर से प्राप्त आदेशों/निर्देशों के अध्ययधीन प्रभावी रहेगी। उक्त पदों पर सेवाओं का पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अन्तर्गत देय होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 3 मई 2021 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर प्रस्तुत करें, इसके उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।
रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
सवाई माधोपुर। जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की 23अप्रेल को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी 2 मई को डहकवा ग्राम में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया जाट की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में 22 अप्रेल को नीलामी होनी थी, इसमें भी कोई बोलीदार उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अब 3 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुण्डेरा में मौके पर खुली बोली में नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।
NEWS MORE: CM Gehlot Corona Positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री भी पॉजिटिव, एक दिन पहले ही उनकी पत्नी हुई संक्रमित
इंदिरा रसेाई से कोविड संक्रमितों को निशुल्क भोजन उपलब्ध
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के मामले में जिले में लगातार बढ रहे है। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच कोई भूखा ना सोये को साकार करने के लिए जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद सवाई माधोपुर के तत्वावधान में तीन इन्दिरा रसोई संचालित है।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाडा संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद् द्वारा संयुक्त गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। राज्य सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों इंदिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है। वर्तमान में सवाई माधोपुर में संचालित कोविड केयर सेंटर रणथम्भौर सेविका हॉस्पीटल एवं देवनारायण छात्रावास पर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों प्रतिदिन सुबह व शाम निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। लाभार्थी से लिया जाने 8 रूपये का अंशदान भामाशाह तथा मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से दिया जावेगा तथा शेष 12 रूपये का अनुदान सरकार द्वारा वहन किया जावेगा। साथ ही रसोई संचालकों को निर्देशित किया गया है कि संक्रमित व्यक्तियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं पैकिंग व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। लाभार्थी को शुद्व पोष्टिक भोजन उपलब्ध हो। इंदिरा रसोई के द्वारा संक्रमितों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था जिला कलेक्टर के निर्देशन में नियमित रूप से जारी रहेगी।
NEWS MORE: Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन, अब सोमवार तक कर्फ्यू, इन पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
जन अनुशासन पखवाडे में लोगों को किया जागरूक, गाइड लाइन का उल्लंघन पर किया जुर्माना
सवाई माधोपुर। राज्य सरकार द्वारा 3 मई तक जन अनुशासन पखवाडा घोषित किया हुुआ है। नगर परिषद द्वारा जिला प्रशासन एवं नगरपरिषदके संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जागरूकता गतिविधियॉ संचालित की जा रही है।
आयुक्त रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को कोरोना गाईड लाईन का उल्लघंन करने पर 15 व्यक्तियों से 15 सौ रूपए का जुर्माना वसूला गया।
इसके अतिरिक्त सफाई कर्मियों एवं नगरपरिषद् कार्मिकों की अलग-अलग टीम बनाकर कोरोना के पम्पलेट एवं मुख्यमंत्री महोदय की अपील के पोस्टर चस्पा एवं वितरित किये गए। साथ ही शहर के कंटेंटमेंट जोन व आस-पास के क्षेत्र सहित शहर के मुख्य मार्गो पर सोडियम हाईपोंक्लोराईड का छिडकाव किया गया। मास्क विहीन व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये। शहर में गाईड लाईन से संबंधित दिशा निर्देश एवं शिकायत हेतु नगरपरिषद् में 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 01 मई 2021 से किया जा रहा है, इस योजना का लाभ लेने हेतु 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
NEWS MORE: Corona संकट के बीच फेसबुक पर ट्रेंड हुआ #ResignModi, ब्लॉक के बाद दी सफाई
कोरोना संक्रमण से दूरी तो मास्क है जरूरी, स्टीकर चस्पा कर किया जागरूक
सवाई माधोपुर । कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, जिससे की कोरोना महामारी से बचा जा सके, इसके लिए आमजन को संदेश दिया जा रहा है जिससे की जीवन सुरक्षित रहे। इसके लिए आमजन को कोरोना गाईड लाईन का पूर्णतयः पालन करें, जिससे की स्वयं, परिवार और समाज का बचाव हो सके । इसके लिए आवश्यक है कि हम मास्क के साथ साथ सैनेटाईजर को भी अपने दैनिक जीवनचर्या में शामिल करें और कोरोना बचाव के नियमों का पूर्णतयः पालन करें जिससे की होने वाले कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को स्काउट सचिव महेश सेजवाल एवं उनकी टीम ने जागरूकता बजरिया, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर घूमकर जन सम्पर्क विभाग की ओर से बनवाये गए जागरूकता स्टीकर लगाए। लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।
NEWS MORE: Coronavirus in India: सेना प्रमुख ने की PM मोदी से मुलाकात, नरवणे ने दी तैयारियों को लेकर जानकारी
जिले में कोविड अस्पतालों में कुल 356 में से 347 पर मरीज भर्ती
सवाई माधोपुर। जिले में कोविड संक्रमण का प्रसार लगातार बढता जा रहा है। कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमितों के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा चिकित्सा संस्थान एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की पल पल की मॉनिटरिंग की जा रही है। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने सहित अन्य सभी प्रबंध किए जा रहे है। जिला कलेक्टर ने बताया गुरूवार को तकनीकी कारणों के चलते केवल 131 सेंपलों की जांच की जा सकी, जिनमें से 29 सेंपल पॉजिटिव आए। शेष सेंपलों की जांच का कार्य जारी है। जिसकी रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर संबंधित को सूचना देने का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में कुल 356 बेड में से 347 बेड पर मरीज भर्ती है तथा उनका उपचार किया जा रहा है। जिले में ऑक्सीजन बेड कुल 208 है, जिनमंे से 208 भरे हुए है। इसी प्रकार कोविड के लिए जनरल बेड 101 में से 92 भरे हुए है। आईसीयू विद वेंटीलेटर कुल 26 में से 26 भरे हुए है। आईसीयू विदआउट वेंटीलेटर 21 में से 21 बेड भरे हुए है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा ऑक्सीजन बेड के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।
NEWS MORE: West Bengal Assembly Election 2021: शाम पांच बजे तक 76.03 फीसद हुआ मतदान
ऑक्सीजन के सिलेंडर की उपलब्धता की प्रभावी मॉनिटरिंग व समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग एवं बूंद बूंद ऑक्सीजन का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 220 सीएफटी के 466 सिलेंडर में से 284 भरे हुए है। इसी प्रकार 110 सीएफटी के 151 में से 103 सिलेंडर भरे हुए है। 40 सीएफटी के 38 में से 31 सिलेंडर भरे हुए है। उन्हांेने डी टाइप सिलेंडरों के लिए अतिरिक्त रेगुलेटरों की व्यवस्था कर उनका उपयोग करने के निर्देश भी दिए है। साथ ही खाली सिलंेडरों को प्रतिदिन अलवर गाडी भिजवाकर रिफिल करवाने के साथ ही समुचित आपूर्ति की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने ऑक्सीजन के गंगापुर एवं सवाई माधोपुर प्लांट से निर्बाध आपूर्ति के लिए चौबीस घंटे मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजिनियर्स की ड्यूटी लगाकर निगरानी एवं मॉनिटरिंग भी करवाई जा रही है।
जिन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है उनके लिए देवनारायण छात्रावास एवं रणथंभौर सेविका कोविड केयर सेंटर में उपचार की व्यवस्था की गई है। ऐसे मरीजों को देवनारायण छात्रावास कोविड केयर सेंटर पर भिजवाकर उपचार किया जा रहा है।
NEWS MORE: IPL 2021 MI vs RR Match: मुंबई और राजस्थान में पहली टक्कर, आज खेले जाएंगे दो मुकाबले
ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे हैं प्रोनिंग की पैरवी
जयपुर/सवाई माधोपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज प्रोनिंग के जरिए कम होते ऑक्सीजन लेवल में सुधार कर सकते हैं।
चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों ने ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर खुद की निगरानी में प्रॉनिंग की सलाह दी है।
ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे आने पर हो प्रोनिंग:-
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि जब ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे आ जाए, तो होम आइसोलेशन में रहते हुए कोविड मरीज को प्रोनिंग करनी चाहिए। प्रोनिंग की यह स्थिति वेंटीलेशन में सुधार करके मरीज की जान तक बचा सकती है।
ऑक्सीजनेशन होता है 80 प्रतिशत तक सफल:-
डॉ. भंडारी ने कहा कि प्रोनिंग की पोजीशन सांस लेने में आराम और ऑक्सीकरण में सुधार करने के लिए मेडिकली प्रूव्ड है। इसमें मरीज को पेट के बल लिटाया जाता है। यह प्रक्रिया 30 मिनट से दो घंटे की होती है। इसे करने से फेफड़ों में रक्त का संचार बेहतर होता है, जिससे ऑक्सीजन फेफड़ों में आसानी से पहुंचती है और फेंफड़े अच्छे से काम करने लगते हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजनेशन में इस प्रक्रिया को 80 प्रतिशत तक सफल माना जा रहा है।
कैसे करें प्रोनिंग:- भंडारी ने बताया कि प्रोनिंग के लिए लगभग चार से पांच तकियों की जरूरत होती है। सबसे पहले रोगी को बिस्तर पर पेट के बल लिटाएं। एक तकिया गर्दन के नीचे सामने से रखें। फिर एक या दो तकिए गर्दन, छाती और पेट के नीचे बराबर में रखें। बाकी के दो तकियों को पैर के पंजों के नीचे दबाकर रख सकते हैं। ध्यान रखें इस दौरान कोविड रोगी को गहरी और लंबी सांस लेते रहना है। उन्होंने बताया कि 30 मिनट से लेकर करीब दो घंटे तक इस स्थिति में रहने से मरीज को बहुत आराम मिलता है। लेकिन 30 मिनट से दो घंटे के बीच मरीज की पोजीशन बदलना जरूरी है। इस दौरान मरीज को दाई और बाई करवट लिटा सकते हैं।
प्रोनिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:-
भंडारी ने कहा कि खाने के तुरन्त बाद प्रोनिंग करने से बचें। इसे 16 घंटों तक रोजाना कई चक्रों में कर सकते हैं, इससे बहुत आराम मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को करते समय घावों और चोट को ध्यान में रखें। दबाव क्षेत्रों को बदलने और आराम देने के लिए तकियों को एडजस्ट करें।
भंडारी ने बताया कि गर्भावस्था में महिला, गंभीर कार्डियक मरीज को प्रोनिंग से बचना चाहिए। स्पाईन से जुड़ी कोई परेशानी हो या फिर पेल्विक फैक्चर हो, तो प्रोनिंग करने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि भोजन करने के तुरन्त बाद प्रोनिंग की प्रक्रिया से बचना चाहिए।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US