काजी कॉलोनी: बारिश का पानी भराव से नुकसान का अंदेशा

गंगापुरसिटी। वार्ड 50 स्थित कॉजी कॉलोनी में बारिश के पानी के भराव से मकानों में नुकसान का अंदेशा बना हुआ है। समस्या से परेशान कॉलोनी के नागरिकों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंप कर पानी निकास की स्थायी व्यवस्था कराने की मांग की है। पार्षद शाहीन बानो सीित रज्जाक खान, हसन, चांद मोहम्मद, शफीक, शाहिद, इरफान, बशीर, नवीशेर, सरफुद्दीन, बुन्दू, पप्पू खां आदि ने ज्ञापन में बताया है कि बारिश के कारण कॉलोनी के काफी मकानों में पानी भर गया हैं। अधिकांश मकान कच्चे बने हुए हैं। जल्द ही पानी का निकास नहीं किया तो जानमाल का नुकसान हो सकता है। पानी भरने से लोगों को खाना-सोना मुश्किल हो गया है। रेलवे ब्रिज बनने से समस्या बढ़ी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में नगर परिषद को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।