पेंशनर समाज: बैठक में योजना की दी जानकारी

गंगापुरसिटी। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा गंगापुरसिटी की कार्यकारिणी की बैठक पेंशनर भवन पर आयोजित की गई। उपशाखा कोषाध्यक्ष रामसहाय शर्मा ने बताया कि बैठक मेें पेंशनर्स को आरजीएचएस योजना में रजिस्टे्रशन कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी पेंशनर्स को इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके बिना वे चिकित्सा का लाभ नहीं ले सकेंगे। अंतरंग रोगियों के लिए यह योजना एक जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। बाह्य रोगी के लिए यह दो अक्टूबर से प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि १६ जुलाई से कोष कार्यालय ने अंतरंग रोगी के बिलों को स्वीकार करने से मना कर दिया है। अब आरजीएचएस कार्ड से कैशलेस उपचार होगा। बैठक के अंत में कोरोना काल के दौरान दिवंगत पेंशनर्स को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। बैठक का संचालन मंत्री रमेशचंद ने किया।