भाविप कुशालगढ़: उत्साह के साथ किया रक्तदान, 32 यूनिट रक्त संग्रहित

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ द्वारा रविवार को राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। प्रांतीय महासचिव एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेशचंद गुप्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव ने कहा कि शिविर आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को रक्तदान के प्रति उत्साहित करना है। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि परिषद की शहर में संचालित सभी चार शाखाएं समाजोत्थान के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करती है। परिषद ने मोक्षधाम व उद्यान गोद ले रखे हैं। अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष मित्तल ने कहा कि परिषद के सभी कार्य भारतीय संस्कृति पर आधारित होते हैं। परिषद हमेशा मानव सेवा के कार्य में तत्पर रहती है। पीएमओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजन के लिए परिषद का आभार जताया। शाखा के रक्तदान प्रभारी विकास गुप्ता ने अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार जताया। संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य आलोक मालधनी के जन्मदिन के अवसर पर आलोक व उनकी धर्मपत्नी अंजू मालधनी ने भी रक्तदान किया। इस दौरान पदाधिकारियों व अतिथियों ने परिषद की ओर से अस्पताल में गोद लिए गए अटल उद्यान का अवलोकन भी किया।

इस मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, सचिव विष्णु कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, संरक्षक रूप कुमार बिडला, लक्ष्मण गुप्ता, प्रांतीय पदाधिकारी किशनपाल जादौन, जगदीश हेमनानी, दीवान खंडूजा, अनिल कुमार गुप्ता, तुलसीराम गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, विश्वबंधु आर्य, गंगापुरसिटी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, शाखा विवेकानंद अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं शाखा सदस्य गोपाल सर्राफ , अनिल गुप्ता, पुष्पेंद्र मित्तल, संजय ठीकरिया, लक्ष्मीनारायण यूटीआई, सतीश चंद गुप्ता, जीतू खंडेलवाल, विनोद गुरुजी, अनुज शर्मा, धर्मदेव आर्य, रौनक गुप्ता, मुकुल गुप्ता, नरेंद्र नरवाल, अनिल गुप्ता, शालु जैन, कपिल शर्मा, मनीष जैन, मनोज बंसल, जगदीश शर्मा, डॉ. डीसी शर्मा, मातृशक्ति संजना मित्तल, रेखा जैन, लक्ष्मी गुप्ता, अभिलेखा जैन, कौशल्या बिड़ला आदि मौजूद थे।