गंगापुर शहर में निकाली गई ऐतिहासिक BABA SHYAM की निशान यात्रा

फूलों की मालाओं से श्री खाटू श्याम बाबा का शृंगार कर किया रथ मेें विराजित

SHYAM BABA के रथ में सारथी बने विधायक रामकेश मीना

जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार

गंगापुर सिटी। कुशालगढ़ के बाबा श्याम के मंदिर में प्रतिमा स्थापना के चलते हो रही प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकली गई ऐतिहासिक निशान यात्रा का शहर में जगह-जगह विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत-सत्कार हुआ। बालाजी चौक से रवाना हुई यात्रा से पहले श्याम बाबा की आरती और निशान पूजन हुआ। फूलों की मालाओं से श्री खाटू श्याम बाबा का शृंगार कर रथ पर विराजमान किया। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाबा श्याम मंदिर पहुंची। मार्ग मेें कालीन बिछाकर, जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर, पुष्प वर्षाकर स्वागत सत्कार किया। शहरवासियों ने बाबा श्याम के स्वागत में पलक-पावड़े बिछा दिए।

भयंकर गर्मी की तपन के बीच निकली इस यात्रा में श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। महिला श्रद्धालु भी खुशी में नाचती दिखाई दीं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। यात्रा को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। यात्रा के बीच में करीब 100 फीट लम्बी ध्वज पतका लिए श्रद्धालु चल रहे थे। महिला श्रद्धालु भी खुशी में नाचती दिखाई दीं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे।