डॉ सुनील कुमार बिष्ट को बनाया जोधपुर का प्रभारी अधिकारी

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने जोधपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए डॉ. सुनील कुमार बिष्ट, उप निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोन जोधपुर को जोधपुर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए डॉ. बिष्ट को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे तथा डॉ. बिष्ट के निर्देशन में कार्य करेंगे।
शहरवासियों के लिए गणगौरी बाजार अस्पताल डेडिकेटेड हॉस्पीटल घोषित
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने चारदीवारी क्षेत्र में कफ्र्यू होने एवं वर्तमान कोविड परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय आमजन के समस्त उपचार की सुविधा के लिए राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है।
सिंह नेे बताया कि जयपुर शहर की चारदीवारी निवासियों को समस्त उपचार के लिए शहर में स्थित अन्य निजी चिकित्सालयों के साथ ही राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल में भी उपचार की सुविधा निरन्तर उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री की वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत ओझा के निधन पर संवेदना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रगतिशील विचारक दुष्यंत ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
गहलोत ने कहा कि ओझा ने पिछड़े एवं वंचित वर्ग के हितों के लिए अपनी कलम चलाई। सामाजिक समरसता एवं कौमी एकता कायम रखने के लिए भी वे जीवन भर प्रयासरत रहे। जनसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।