रेलवे मालगोदाम में 200 आटे के बैग का वितरण

कोटा। रेलवे मालगोदाम पर 24 घंटे प्रतिदिन रैक से लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले मजदूर जो 10 दिनों से बिना रोजगार के भूखों मरने की नौबत आ गई थी जो रोज कमाते व खाते हैं ऐसे मजदूरों को खाने के लाले पड़ रहे थे।
ऐसे में रेलवे मालगोदाम के साथियों ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव से सम्पर्क किया। गालव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से टेलीफोन पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया तथा तुरन्त प्रभाव से 5 किलों के 200 बैग स्वास्तिक आटे की आपूर्ति करवाकर रेलवे मालगोदाम के साथियों की मदद से वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मजदूरों की संख्या ज्यादा होने के कारण और अतिरिक्त खाद्य सामग्री यूनियन और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल ठाकुर के सहयोग से 1000 बैग आटे की और आपूर्ति कर वितरित किया जाएगा।
रेलवे मालगोदाम मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भैरूलाल कुश्वाह ने हिन्द मजदूर सभा व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद ज्ञापित किया।