जिला कलेक्टर ने बनास में युवक के खोज अभियान की समीक्षा की

बनास नदी में गत दिवस डूबे युवक की तलाश कर रही एसडीआरएफ टीम से जानकारी लेते कलेक्टर। ग्रामीणों को पानी से दूर रहने के लिए समझाते कलेक्टर।
बनास नदी में गत दिवस डूबे युवक की तलाश कर रही एसडीआरएफ टीम से जानकारी लेते कलेक्टर। ग्रामीणों को पानी से दूर रहने के लिए समझाते कलेक्टर।

ग्रामीणों को पानी से दूर रहने के लिये समझाया
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने बनास नदी में गत दिवस डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जायजा गुरूवार को मौके पर पहुंचकर लिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वेे नदी, पोखर, तालाब में पानी से दूर रहें। विशेषकर बच्चों को इसके लिये समझायें ताकि भविष्य में डूबने जैसी दुखान्तिका न हो।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने पानी में डूबे युवक आरिश पुत्र बसीउद्दीन के परिजनों से वार्ता कर उन्हें ढांढस बंधाया। कोटा एवं भरतपुर से आई एसडीआरएफ की टीमें लगातार डूबे युवक की तलाश का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शाम तक एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाएंगी। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को बचाव व खोज अभियान के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि होली के दिन सवाई माधोपुर मिर्जा मोहल्ला निवासी आरिश बनास नदी के गहरे पानी में डूब गया था। स्थानीय पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ की कोटा और भरतपुर बटालियन इस खोज अभियान को दिन-रात चला रही हैं लेकिन अभी तक आरिश का पता पहीं चला है। जिला कलेक्टर ने नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स के कमांडेंट से भी मौके से फोन पर बात की तथा ग्रामीणों को बताया कि गुरूवार शाम 5 बजे तक एनडीआरएफ की टीम भी खोज अभियान में लग जायेगी।
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर मनोज वर्मा, तहसीलदार मलारना किशनमुरारी मीना को निर्देश दिये कि वे उन्हें लगातार फीडबैक दें तथा पीडित परिवार को हरसम्भव सहायता उपलब्ध करवायें।