जिला विस्थापन समिति की बैठक आयोजित

जिला विस्थापन समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं निर्देश देते कलेक्टर।

सवाई माधोपुर। रणथंभौर बाघ परियोजना की जिला विस्थापन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस..पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने एसडीएम खंडार को विस्थापित गांव भिड, कठूली, मोरडंूगरी, कालीभाट, मुंद्राहेडी के भूमि समर्पण, खातेदारी भूमि का वन विभाग के नाम राजस्व रिकार्ड में अमल दरामद एवं तरमीम के कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।
बैठक में चिंरजीखेडा के राजस्व रिकार्ड में अमल दरामद करवाने के लिए रेवेन्यू बोर्ड को लिखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उप जिला कलेक्टर कार्यालय में विस्थापन से असंतुष्ट परिवारों के लंबित प्रकरणों को समझाईश से निस्तारित करवाएं। बैठक में मुद्राहेडी की खातेदारी भूमि का राजपक्ष में समर्पण होने के पश्चात राजस्व रिकार्ड में अमल दरामद करवोन के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। इसी प्रकार विस्थापित परिवारों के सरकारी योजनाओं के लाभ दिलवाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीसीएफ मनोज पाराशर, डीएफओ मुकेश सैनी, एसडीएम खंडार रतनलाल अटल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।