कलेक्टर ने जताया आभार
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा समुचित चिकित्सा सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। वहीं भामाशाह भी इसके लिए अपना सहयोग देकर चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा रहे है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं जिले के चारों विधायकों के सहयोग एवं प्रेरित करने पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर से भी दानदाताओं द्वारा सहयोग मिला है। जिला कलेक्टर ने बताया कि दुबई से नंदी मेहता जो आरएफ से जुडे हुए है के सहयोग से जिले को पचास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले है।
कलेक्टर ने बताया कि पचास कंसंट्रेटर में से 15 जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, 10 उप जिला अस्पताल गंगापुर एवं 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बौंली, चौथ का बरवाडा, खंडार, मलारना डूंगर, कंुडेरा को प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने जिले की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने पर नंदी मेहता एवं उनके संगठन का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि इससे जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढेगी तथा मरीजों को लाभ मिलेगा।