DMFT में उपलब्ध राशि का बनाएं एक्शन प्लान – Khan Minister

DMFT
DMFT

DMFT जयपुर: Khan Minister श्री प्रमोद जैन भाया ने जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट में उपलब्ध राशि का जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर जिलों के विकास कार्यों में प्राथमिकता से उपयोग करने को कहा है। उन्होंने जिलों में तैनात अधिकारियों को नवगठित राज्य स्तरीय राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा अनुमोदित होने वाले प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तर पर इस राशि के उपयोग के लिए एक्सन प्लान बनाकर क्रियान्वित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
Khan Minister ने यह निर्देश गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सिरोही जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की जिला प्रभारी के रुप में गवर्निंग काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय फण्ड में उपलब्ध राशि से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा, आंगणवाड़ी केन्द्राें, खेल स्टेडियम, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, सिलिकोसिस पीड़ितो, छात्रावासों सहित जिले में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार सहित ट्रस्ट में निर्धारित कार्यों को कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय ट्रस्ट की बैठक जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जल्द से जल्द आयोजित कर प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन कराकर कार्य शुरु कराने को कहा है।

DMFT

श्री भाया ने वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में उच्च प्राथमिकता व प्राथमिकता क्षेत्र के 175 करोड़ के 112 प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वीसी में विधायक सिरोही श्री संयम लोढ़ा द्वारा दो-दो करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम और जिले के अस्पताल व चिकित्सा सुविधाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसी तरह से उपलब्ध बजट के आधार पर 63 करोड 38 लाख रुपये के 42 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। इनमें जिले के सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए नए अस्पताल भवन के लिए एक करोड़ 89 लाख रुपय, अंबेडकर छात्रावासों के विकास के लिए 63 लाख रुपये, आंगणवाडी केन्द्रों के लिए 25 लाख रुपये, सिरोही व शिवगंज स्कूल के लिए एक करोउ़ 40 लाख रुपये, जिले के स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 8 करोड़ 80 लाख रुपये, जिले की विभिन्न सड़कों जिनमेें पुनावा आमलारी, रतनगढ़ मेरमण्डवाडा पोसीतरा, निमली नाडी से बरलूट गुडा चौराहा, मीरपुर से पीछवानजी महोदव मंदिर, समतरा से बालदा, दातराई से आमलारी, उथमणा से पालडी, केशरपुरा से खेतडिया, कलदरी उत्तराभागली,जोगापुरा, वागसीन वाण एनएच 14, स्वरुपगंज कृष्णगंज केर, दियाण जी आदि क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के लिए 49 करोड़ 59 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।

Read Also: RSLDC ने किए 3 बड़े एमओयू, लड़कियों के लिए शुरू होंगे नए कोर्सेज

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद ने अनुमादित कार्यों को शीघ्र शुरु कराने का विश्वास दिलाया।
सदस्य सचिव व खनि अभियंता सिरोही श्री प्रवीण अग्रवाल ने उपलब्ध राशि व प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी दी।
वीसी में सांसद श्री देवजी पटेल, विधायक श्री संयम लोढ़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now