घर-घर औषधि पौध योजना: करीब एक लाख पौधों का वितरण

गंगापुरसिटी। राज्य सरकार की ओर से वन विभाग के माध्यम से संचालित घर-घर औषधि पौध वितरण योजना के तहत क्षेत्र में औषधिय पौधों का वितरण योजना संचालित है। योजना के तहत अब तक क्षेत्र में करीब एक लाख औषधिय पौधों का वितरण किया जा चुका है। विभागीय जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से अब तक 96 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 80 हजार तथा नगर परिषद क्षेत्र में 16 हजार पौधों का वितरण किया गया है। इनमें अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय व कालमेघ के पौधे शामिल हैं।
कार्यवाहक रेन्जर दीपक शर्मा ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 96 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है। सितम्बर तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधों का वितरण किया जाना है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और आयुर्वेद को अपनाने के साथ प्रत्येक घर में औषधि पौधे लगाकर उपयोग करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को निशुल्क औषधिय पौधे वितरित किए जाते हैं। औषधि पौधे से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।