DRDO Anti Covid Drug 2DG: एंटी कोरोना दवा 2-DG की 10 हजार डोज तैयार, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन आज करेंगे लॉन्च

कोरोन वायरस के खिलाफ भारत की जंग जारी है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के खिलाफ आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी की पहली खेप को लॉन्च किया जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज सुबह 10.30 बजे इस दावो को लॉन्च करेंगे। इसके बाद एक-दो दिन में यह दवा मरीजों को मिलने लगेगी। बताया जा रहा है कि हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में इसकी 10 हजार डोज बनकर तैयार हो गई है।

READ MORE: सीएचसी-पीएचसी के लिए लेंगे एक हजार डॉक्टर्स एवं 25 हजार नर्सिंगकर्मियों की सेवाएं

इस महीने की शुरुआत में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि  कोरोना के मध्यम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपात इस्तेमाल को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है।  कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए DCGI इस दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की है। अब DRDO के मुख्यालय में आज दोनों केंद्रीय मंत्री इस दवा की पहली खेप की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच मरीजों को ऑक्सीजन और एडमिट कराने की जरूरत पड़ रही है। यह दवा कोरोना के सामान्य से गंभीर मरीजों को दी जा सकती है। यह दवा मरीजों को जल्द रिकवर करने में सहायक होगी। साथ ही ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम कर सकेगी। इस दवा का नाम 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा रखा गया है। यह दवा ऐसे वक्त में आई है जब देश में कोरोना की दूसरी लहर से तबाही मची हुई है।