सवाई माधोपुर। कोविड-19 महामारी के चलते जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के ऐसे मरीज जिनका ईलाज जयपुर, कोटा तथा अन्यत्र जगह के चिकित्सकों का चल रहा है और वे लॉकडाउन के चलते दवाईयां लाने में असमर्थ है उनकी चिकित्सकीय परामर्श पर्ची को वाट्सएप पर प्राप्त कर चाही गई दवाईयां जिले के दवा विक्रेताओं से सम्पर्क कर मरीजों को औषधि नियन्त्रण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही है एवं ऐसी दवाईयां जो जिले में उपलब्ध नही है उनको जिले के बाहर जयपुर, कोटा के दवा विक्रेताओं से मंगवाकर भी औषधियां मरीजों तक पहुंचायी जा रही है। अब तक लगभग 40 मरीजों की समस्या का समाधान किया जा चुका है।
औषधि नियंत्रण अधिकारी विनय कुमार विजय ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी मरीज जिसका ईलाज भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जयपुर से चल रहा था। गंगापुर में दवा जयपुर से मंगवाकर उपलब्ध करवायी गई। इसी प्रकार खण्डार तहसील में एक मरीज का ईलाज कोटा में गुप्ता न्यूरोलोजी सेन्टर से चल रहा था जिसे कोटा से दवा मंगवाकर उपलब्ध करवायी गई।