E-Rickshaw के सुगम संचालन के लिए बनेगी कमेटी

कमेटी में होंगे जेडीए, नगर निगम, पुलिस, जिला प्रशासन, परिवहन विभाग के अधिकारी

E-Rickshaw: जयपुर। तीन पहिया बैट्री चालित वाहन ई-रिक्शा (E-Rickshaw), कार्ट के पंजीयन एवं चालक लाईसेंस प्रक्रिया को अब और अधिक आसान बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी।
परिवहन मुख्यालय में शुक्रवार को तीन पहिया बैट्री चालित वाहन ई-रिक्शा (E-Rickshaw), कार्ट के पंजीयन एवं चालक लाईसेंस के संबंध में बैठक हुई। शासन सचिव व परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जयपुर में प्रदूषण रहित ई-रिक्शा (E-Rickshaw) के सुगम संचालन के लिए जल्द ही कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इनमें पार्किंग स्टैंड और चार्जिंग स्टेशन बनाने, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान करने, जोनवार रूट तय करने सहित कई फैसले लिए जाने हैं।
जैन ने बताया कि राज्य सरकार कि मंशा अनुसार शहर में प्रदूषण रहित वाहनों का सही संचालन किया जाएगा। गठित होने वाली कमेटी में परिवहन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में पुलिस उपायुक्त, यातायात सतवीर सिंह, अपर परिवहन आयुक्त (नियम) नानूराम चोयल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर राजेश शर्मा, ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US

Facebook—     https://www.facebook.com/BadhtiKalam

Youtube – https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow