दो साल, जन सेवा के, जागरूकता रथ रवाना किया कोरोना जागरूकता वाहन रैली को दिखाई झंडी, मॉस्क वितरण हुआ सिलिकोसिस पीड़ितों को प्रमाण पत्र, सहायता राशि के चैक व दिव्यांग को Electric tricycle तथा जन आधार कार्ड वितरित

electric tricycle
electric tricycle

Electric tricycle जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा तथा कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने मंगलवार की शाम को नागौर नगर परिषद के आगे आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के दो साल, जन सेवा के, शीर्षक जागरूकता रथ व कोरोना जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Electric tricycle तथा जन आधार कार्ड वितरित

नागौर नगर परिषद व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार करवाया गया इस जागरूकता रथ, दो साल जन सेवा के में राज्य सरकार की ओर से दो वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा दिया गया है, जो आमजन में प्रसारित किया जाएगा। वहीं नागौर नगर परिषद की ओर से तैयार करवाए गए कोरोना जागरूकता रथ व ऑटो टीपर प्रचार वाहन तथा नेहरू युवा केन्द्र की Electric tricycle रैली को भी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, कृषि एवं पशुपालन मंत्री तथा पूर्व विधायक श्री जाकिर हुसैन गैसावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आमजन को मॉस्क वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। इस मौके पर आकाश में गुब्बारे भी छोड़े गए और कोरोना जागरूकता रंगोली व सजावट को भी अतिथियों ने सराहा। 

Read Also: सर्दी के मौसम के कारण Manrega Yojna के कार्य समय में बदलाव

नगर परिषद के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा व कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने जन आधार कार्ड योजना के लाभार्थी श्री छगन सांखला, बन्ने खान, रेयाना बानो, मजीद खान तथा सनीदा बानो को जन आधार कार्ड वितरित किया। डॉ. शर्मा व कटारिया ने मेड़ता के दिव्यांगजन श्री पवन कुमार को इलेक्टि्रक Electric tricycle वितरित की, जो भामाशाह जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैन की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को मुहैया करवाई गई। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने सिलिकोसिस पीड़ित श्री पुखराम निवासी कुड़छी तथा भंवराराम निवासी बरनैल को नई सिलिकोसिस नीति के तहत निर्धारित तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि के चैक भेंट किए। इसी प्रकार दिवंगत सिलिकोसिस मरीज नैनी निवासी बड़ीखाटू के आश्रित परसाराम व दिवंगत किर्ताराम निवासी कुरछी की आश्रित पपू देवी को नई सिलिकोसिस नीति के तहत दो -दो लाख रुपए की सहायता राशि के चैक देकर संबल दिया गया। इसके साथ ही जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र में लगाए गए सिलिकोसिस जांच शिविर में चिन्हित नए सिलिकोसिस पीड़ित मरीजों में से श्योदान निवासी कांकरिया, नावां तथा भीखाराम निवासी उबासी जायल को सिलिकोसिस मरीज होने का प्रमाण पत्र भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने दिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव व संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त मनीषा चौधरी व सिलिकोसिस कैंप प्रभारी श्री सुरेन्द्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । 

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now