बामनवास। यहां मुख्य बाजार स्थित केशवदेव मंदिर में मंगलवार को पौषबड़ा की प्रसादी का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर केशवदेव की मनमोहक झांकी भी सजाई गई। दोपहर बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को गरमा-गरम पौषबड़ों की प्रसादी का वितरण शुरू किया गया जो शाम तक चलता रहा। इसी तरह ग्राम पंचायत अमावरा के बनी के बालाजी पर भी पौषबड़ा कार्यक्रम हुआ। यहां आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं को पंगत लगाकर पौषबड़ा की प्रसादी खिलाई गई। ग्राम पंचायत पट्टीकलां के डूंगरी वाले बालाजी पर भी मंगलवार शाम पौषबड़ा वितरण हुआ। मंदिर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को आयोजकों द्वारा पंगत लगाकर भरपेट गरमा-गरम पौषबड़े तथा पुए की प्रसादी खिलाई।