ग्रामीण ओलंपिक में अधिक से अधिक पंजीयन करवाएं

15 नवंबर है पंजीयन की अंतिम तिथि
सवाई माधोपुर।
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का बढावा देने के लिए ग्रामीण खेल ओलंपिक के लिए अधिक से अधिक खिलाडियों का पंजीयन करवाया जाए। ये निर्देश जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं खेल विभाग के अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक प्रतिभाओं के लिए एक बडा अवसर है। उन्होंने प्रतिदिन शारीरिक शिक्षकों के माध्यम से गांव स्तर पर खिलाडियों का पंजीयन करवाने की मॉनिटरिंग करने तथा अधिक से अधिक संख्या में खिलाडियों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि पंजीयन की अंतिम तिथि पन्द्रह नवंबर है। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट के माध्यम से भी ग्रामीण ओलंपिक के पंजीयन को बढाने के लिए सहयोग लेने के निर्देश दिए।  

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/