गंगापुर सिटी। हाल ही में 13 दिसम्बर को रिलीज़ हुई फि़ल्म ‘मर्दानी 2 ‘ का बॉक्स ऑफिस पर हल्लाबोल देखने को मिला। फि़ल्म के कमाई के आंकड़े हैरान करने वाले देखने को मिले, सिर्फ 2 दिन में ‘मर्दानी 2 ‘ ने लगभग 10.35 करोड़ का बेहतरीन बिजऩेस कर लिया है।
जहाँ पहले दिन फि़ल्म ने 3.80 करोड़ का ओपनिंग बिजऩेस किया, वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फि़ल्म की दूसरे दिन की कमाई में दोगुनी उछाल देखने को मिला। फि़ल्म ने दूसरे दिन शानदार उछाल मारते हुए लगभग 6.55 करोड़ का शानदार बिजऩेस किया। ताबड़तोड़ कमाई के चलते फि़ल्म ने हॉलीवुड फिल्म जुमानजी को भी टक्कर दे दी है।
आदित्य चौपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फि़ल्म ‘मर्दानी 2 ‘ को यशराज फिल्म्स बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म में रानी मुखजऱ्ी एक जि़म्मेदार पुलिसवाली शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साइको किलर को पकडऩे में जी जान लगा देती है। वहीं वो साइको किलर युवतियों और महिलाओं का अपहरण करके उनका बलात्कार करके उन्हें जान से मार कर शिवानी शिवाजी रॉय को खुली चुनौती देता है। चोर-पुलिस की आंख मिचौली और सस्पेंस से भरपूर फि़ल्म ‘मर्दानी 2 ‘ का निर्देशन गोपी पुथरण द्वारा किया गया है। फिल्म में श्रुति बापन्ना एवं विक्रम सिंह चौहान भी अहम किरदारों में दिखे। कहीं ना कहीं देश के हालातों पर कटाक्ष करती इस कहानी को दर्शक भरपूर पसंद कर रहे हैं।