वंचित व्यक्तियों को एक हजार एवं पन्द्रह सौ रूपए की आर्थिक सहायता

जिले में 1865 को मिली यह सहायता
सवाई माधोपुर।
लॉकडाउन के चलते दिहाडी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को खाने पीने के लिए परेशानी नहीं हो। मुख्यमंत्री द्वारा इनके लिए श्रम विभाग की ओर से एक-एक हजार एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1500-1500 रूपए अनुग्रह राशि के रूप में सहायता उपलब्ध करवाने के आदेश दिए थे।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में इस प्रकार 1865 जरूरतमंद व्यक्तियों को यह राशि उनके बैंकों खातों में उपलब्ध करवाई गई है। उपखंड मलारना डूंगर 20 जनों को, उपखंड बौंली में 48, उपखंड चौथ का बरवाडा में 109, आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर क्षेत्र में 401, आयुक्त गंगापुर नगर परिषद में 133, उपखंड बामनवास में 291, उपखंड खंडार में 283 एवं उपखंड गंगापुर व वजीरपुर में 490 कुल 1865 व्यक्तियों को श्रम विभाग द्वारा 18 लाख 65 हजार रूपए उनके खातों में जमा करवाए है। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकातिरा विभाग द्वारा 711 व्यक्तियों के खातों में 1500-1500 रूपए अनुग्रह राशि के रूप में कुल 10 लाख 66 हजार 500 रूपए जमा करवाएं है।