पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला प्रारंभ

– अपनी तरह का यह पहला अकादमिक आयोजन नाट्यशास्त्र, ढाई हजार वर्ष पुरानी भारत की अनमोल विरासत है

जयपुर। संसार की कोई ऎसी कला, ज्ञान, शिल्प, विद्या, योग कर्म नहीं है, जो नाट्य शास्त्र का अंग न बन सके। नाट्य में असंख्य ज्ञान सागर समाहित हैं। नाट्य पंचम वेद है। नाट्य में तो तीनों लोकों के भावों का प्रस्तुतिकरण होता है। कहीं धर्म, कहीं क्रीड़ा, कहीं अर्थ, कहीं श्रम, कहीं हास्य, कहीं युद्ध कहीं काम तथा कहीं वध है। ये दुख से, थकावट से, शोक पीडित दीन दुखियों को विश्राम देने वाला है। ये धर्म, यश, आयु और बुद्धि का संवर्धक है।
 यह बात राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान संस्कृत अकादमी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  जोधपुर में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कही ।
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड पर आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता कर रहे विश्व विख्यात संस्कृत एवं नाट्य मनीषी प्रोफेसर राधावल्लभ त्रिपाठी ने कहा नाट्यशास्त्र पर केंद्रित पांच दिन की कार्यशाला प्रदेश में अपने ढंग का पहला आयोजन है। नाट्यशास्त्र भारत की अनमोल विरासत है। ढाई हजार साल पहले संस्कृत में रचा गया यह ग्रंथ भारतीय कलाओं का विश्वकोश है तथा साहित्यशास्त्र, सौन्दर्यशास्त्र और नाट्यचिन्तन का भी मूलाधार है। इस कार्यशाला के माध्यम से युवा रंगकर्मी भरतमुनिकृत नाट्यशास्त्र का प्रामाणिक परिचय प्राप्त कर के अपने प्रयोगों को अपने देश की कलापरम्परा में डाल सकेंगे। भारत के राष्ट्रीय रंगमंच की खोज में भी यह कार्यशाला एक पड़ाव बनेगी।

National Natyashastra Workshop

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रख्यात फिल्म अभिनेता और रंगकर्मी रघुवीर यादव ने कहा कि यह कार्यशाला नाट्यशास्त्र की बारीकियों को समझने का एक बड़ा अवसर है। नाट्य शास्त्र में निहित रस, भाव और भनिति भंगिमाओं के प्रयोग नाट्यकारों को पूर्ण और परिष्कृत बनाते हैं। भारत के अभिनय संसार के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। नाट्यशास्त्र अभिनय का अनुशासन है।
कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करते हुए संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नाट्यकर्मी रमेश बोराणा ने कहा नाट्य शास्त्र का अध्ययन एक महायज्ञ है, जो हमें  कला, सौंदर्य और साहित्य की पूर्णता का फल प्रदान करता है। इसमें संपूर्ण कलाओं के साथ सभी रस पूर्णता के साथ विद्यमान हैं ।

READ MORE: इस बार भी नहीं होगी 5वीं व 8वीं Board Exam

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन  सचिव, गायत्री राठौड़ ने कहा यह राष्ट्रीय कार्यशाला नाट्य प्रेमियों, रंग कर्मियों, शोधार्थियों में एक नए उत्साह का संचार करेगी और कालांतर में यह एक मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में संगीत नाटक अकादमी के प्रशासक और संभागीय आयुक्त, जोधपुर डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना कालखंड में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि ने बड़े स्तर पर कलाकारों को संबल प्रदान किया है। इस अवसर पर राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा नाट्यशास्त्र कार्यशाला पर प्रकाशित विशेषांक संस्कृत सेतु का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी प्रियदर्शिनी मिश्रा ने किया और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव अनिल कुमार जैन ने कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।