डॉक्टर्स-डे पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर 1 को

लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से होगा आयोजन

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से डॉक्टर्स-डे पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और परामर्श शिविर 1 जुलाई को हायर सैकण्डरी ग्राउंड में सुबह 6 से 8 बजे तक लगाया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य पूरी तरह से नि:शुल्क व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। शिविर की मुख्य अतिथि गंगापुर सिटी जिले की ओएसडी डॉ. अंजलि राजोरिया होंगी। डॉ. राजोरिया एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ एक योग्य चिकित्सा पेशेवर भी हैं। शिविर को लेकर संयोजक मण्डल की बैठक हुई। बैठक में लायन्स क्लब सार्थक के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग, सचिव ललित किशोर, कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, संयोजक डॉ. संतोष भंडारी, सह संयोजक डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. अनिल टोडवाल, उमेश शर्मा, डॉ समीर विश्वास, आनंद गोयल, डॉ. एम. एम. गुप्ता, भूपेश गर्ग, पवन गुप्ता आदि सदस्य मौजूद थे। संयोजक मंडल ने बताया कि लायन्स क्लब सार्थक के 12 कुशल डॉक्टरों की टीम विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए शिविर में उपस्थित रहेगी। शिविर में स्त्री रोग, आर्थोपेडिक्स, नेत्र विशेषज्ञ, कॉस्मेटोलॉजी, आयुर्वेद, दंत चिकित्सा, बाल चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में उदारतापूर्वक अपनी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान संयोजक दंत चिकित्सक डॉ. संतोष भंडारी व सह संयोजक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. मुकेश गर्ग हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशीष गोयल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. एम. एम. गुप्ता दंत चिकित्सक, डॉ. राजकुमार गुप्ता एमडी फिजिशियन, डॉ. अनिल टोडवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. आर. के. मेहता जनरल फिजिशियन, डॉ. प्रीति गोयल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिव्या गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेश गर्ग बीएएमएस आयुर्वेदाचार्य, डॉ. समीर विश्वास कॉस्मेटोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में बीपी परीक्षण, शुगर परीक्षण और नेत्र परीक्षण सहित नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण की सुविधाए रहेगी। गर्ग हॉस्पिटल और गोयल आई हॉस्पिटल के अस्पताल कर्मचारी इन परीक्षणों में और डॉक्टरों के साथ परामर्श के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए मौजूद रहेंगे।

क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि सभी समर्पित लॉयन क्लब सदस्य शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रत्येक नागरिक इन मूल्यवान सेवाओं से लाभान्वित हो सके। संयोजक डॉ. भंडारी ने बताया कि गंगापुर सिटी जिले की ओएसडी (विशेष कत्र्तव्य अधिकारी) डॉ. अंजलि राजोरिया इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारी सम्मानित अतिथि होंगी। डॉण् राजोरिया एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ.साथ एक योग्य चिकित्सा पेशेवर भी हैं। लॉयन्स सार्थक की टीम की ओर से शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकीय टीम को सम्मानित किया जाएगा।