भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार की ओर से पशु पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाया जा रहा है। पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सवाई माधोपुर के मानद जिला पशु कल्याण अधिकारी विजय गोयल ने बताया राजकीय पशु चिकित्सालय के सहयोग से नि:शुल्क रैबीज टीकाकरण शिविर श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान में लगाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा रहे। अध्यक्षता मानव जिला पशु कल्याण अधिकारी विजय गोयल ने की। कृपा शंकर उपाध्याय व पशु प्रेमी त्रिलोक अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने गौशाला में गौ माता की पूजा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
पशुधन सहायक वीरेंद्र अग्रवाल ने डॉक्टर योगेश शर्मा की देखरेख में करीब 18 पालतू कुत्तों के रेबीज के टीके लगाए एवं एक बीमार कुत्ते का इलाज किया।
डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि साल में एक बार रेबीज के टीके कुत्तों के लगवाने चाहिए, जिससे रेबीज जैसी बीमारियों के खतरे से बचा जा सके।
मानव जिला पशु कल्याण अधिकारी विजय गोयल ने कहा कि पशु कल्याण पखवाड़े के बाद बसंत पंचमी को विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया जाएगा, जिसमें शहर के पशु प्रेमियों के साथ संगोष्ठी कर पशुओं के कल्याण पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में गौशाला व्यवस्थापक प्रमोद मोदी, अंकित गोयल, हिमांशु शर्मा, उत्तम सिंधी, प्रकाश गुप्ता पीएनबी, विमल पारले, राजकुमार मिश्रा, मैनेजर राधाबल्लभ गुप्ता आदि महानुभाव थे।