गालव का रेलवे स्टेशन पर हुआ जबरदस्त स्वागत, रेलवे स्टेशन से यूनियन कार्यालय तक निकाली रैली

गंगापुर सिटी। न्यू पेंशन स्कीम का दंश झेल रहे नए रेल कर्मचारियों के लिए गारंटीड पेंशन योजना मिले इसके लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन आरपार का संघर्ष करने के लिए कृतसंकल्पित है।
यह बात आज यूनियन कार्यालय में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने कही। गालव ने कहा कि आज रेल कर्मचारियों के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। केंद्र सरकार रेलवे स्टेशन, रेलगाडिय़ों, उत्पादन इकाइयों को बेचने में लगी है। हमारे कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निजीकरण किया जा रहा है। दूसरी ओर न्यू पेंशन स्कीम के कारण हमारे नौजवान रेल कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो रहा है। गालब ने कहा रेल कर्मचारियों के समक्ष अभी चुनौतियां भरा समय है। हमें एकजुट होकर संघर्ष करना है। हमें रेल कर्मचारियों का विश्वास भी जीतना है। इसके लिए जरूरी है कि हम दिन-प्रतिदिन की रेल कर्मचारियों की समस्याओं का निदान भी करें। गालव ने सीनियर एवं जूनियर रेलवे संस्थान की कार्यकारिणी के होने वाले चुनावों के मद्देनजर स्थानीय शाखाओं के पदाधिकारियों एवं प्रत्याशियों के साथ विशेष मीटिंग की।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में चुनाव प्रचार व कर्मचारियों की समस्याओ पर भी चर्चा की। इंजीनियरिंग शाखा के सचिव सुधीन्द्र मिल्की, यातायात शाखा के सचिव हरीप्रसाद मीना, कैरीज शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा, लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर ने अपनी शाखा की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी शरीफ मोहम्मद, इमामुद्दीन, चन्द्र शेखर शर्मा, एनोश हरमन, रामनिवास मीणा, वीरेंद्र मीणा, रमेश बाबू, कर्मवीर, देवेन्द्र कुमार गुर्जर, सुरेश मीणा, अब्दुल कासिम, लोकेश मीना, रामराज मीना, शिवचरण मीना, विष्णु शर्मा, हंसराज गुर्जर, बृजराज सिंह, सीएल मीना, राकेश मीणा, कुबेर सिंह, रायसिंह, एमके पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गालव का किया जोरदार स्वागत निकाली रैली…
अवध एक्सप्रेस से महामंत्री मुकेश गालव का गंगापुर सिटी आगमन पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर कर गगनभेदी नारों से भव्य स्वागत किया। लाल-लाल बैनर, झण्डों ंके साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए यूनियन कार्यालय तक रैली निकाली।