मैराथन में गंगापुर ने रच दिया इतिहास

10 किलोमीटर मैराथन में – वीरेन्द्र प्रथम, बुद्धिप्रकाश द्वितीय तथा नन्दसिंह तृतीय
5 किलोमीटर मैराथन में – आमीर प्रथम, राजू द्वितीय तथा राकेश तृतीय
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब ने मैराथन आयोजित कर गंगापुर सिटी में ही नहीं अपितु राजस्थान में भी इतिहास रच दिया है। यह बात क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीना नें यहां उदेई मोड स्थित थोक फल सब्जी मण्डी में आयोजित मैराथन में प्रतियोगियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि लॉयन्स क्लब ने पीडित मानव की सेवा के साथ-साथ जनता को मैराथन के माध्यम से जागरूक होने का संदेश दिया है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, नगर परिषद सभापति संगीता बौहरा, रीजन चैयरपर्सन डॉ. रमेशचन्द गुप्ता, जोन चैयरपर्सन दीपिका सिंहल, रीजन गेट एडवाईजर राधेश्याम विजयवर्गीय, रीजन एडवाईजर एम.जे.एफ. शिवरतन गुप्ता, प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री दिनेश सिंहल पत्रकार, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन ने मैराथन को खूब सराहा।
समारोह के दौरान क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत-सत्कार किया।
क्लब अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कार्यक्रम संयोजक अजय सिन्हा एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया, जिन्होंने 1120 प्रतियोगियों के रजिस्ट्रेशन कर मैराथन का एक इतिहास रच दिया।
कार्यक्रम संयोजक अजय सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लॉयन्स क्लब, दिशा क्रिकेट क्लब, लॉयन्स क्लब गरिमा, श्याम परिवार, भारत विकास परिषद, फल सब्जी मण्डी एसोसिएशन एवं सभी सामाजिक संगठन के सदस्यों ने सहयोग किया। सिन्हा ने बताया कि ए. के. जी. ग्रुप एवं वैभव पाईप एजेन्सी द्वारा प्रतियोगियों को टी-शर्ट, डी.एस. साइंस एकेडमी द्वारा मैडल, डॉ. महेन्द्र मीना चैयरमेन रिया हॉस्पिटल द्वारा 31 हजार, डॉ. रवि गुप्ता गुप्ता हॉस्पीटल द्वारा 11 हजार, डॉ. क्षितिज गुप्ता सी.पी. हॉस्पीटल द्वारा 11 हजार, केशव मिल्क डेयरी, क्लब -91, भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ के द्वारा जल व्यवस्था, थोक फल सब्जी मण्डी एसोसिएशन द्वारा केला व पानी की व्यवस्था, सी.एल. सैनी गहलोत ट्रैक्टर्स द्वारा चाय की व्यवस्था की गई।
रानू खण्डेलवाल, संजना मित्तल, नीतू शर्मा, सपना खूंटामार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही महिलाओं को नकद राशि प्रदान की। साथ ही 10 साल तक के बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
दिशा क्रिकेट क्लब के डॉ. डी.सी. शर्मा ने बताया कि 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे संभागियों को लॉयन्स क्लब की से सम्मानित किया गया। प्रत्येक प्रतियोगी को क्लब द्वारा निर्धारित समय पर आने पर मेडल प्रदान किये गए।
समारोह में डांस कलाकारों नें प्रतियोगियों में जोश भर दिया।
इससे पूर्व अतिथियों ने जैसे ही हरी झण्डी दिखाकर 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लेेने वाले प्रतिभागियों को रवाना किया तो 38 मिनट 32 सैकण्ड में 10 किलो मीटर मैराथन वीरेन्द्र सिंह ने पूर्ण कर विजेता रहे। बुद्धिप्रकाश ने 40 मिनट 34 सैकण्ड में मैराथन कर दूसरे स्थान पर रहे। 40 मिनट 43 सैकण्ड में मैराथन पूर्ण करने का श्रेय नन्दसिंह गुर्जर को जाता है।
इसी प्रकार 5 किलोमीटर मैराथन 19 मिनट में पूर्ण कर आमिर खांन विजेता रहे।
राजू शर्मा ने 19 मिनट 14 सैकण्ड में मैराथन कर दूसरा स्थान हासिल किया। राकेश कुमार बघेल ने १9 मिनट 35 सैकण्ड मैराथन पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं महिलाओं में वर्षा गुप्ता प्रथम, कोमल जाट द्वितीय तथा सुनीता गुर्जर तृतीय स्थान पर रहीं।