खूबपुरा की बेटी गौरव मीना का UPSC में पहले ही प्रयास में चयन

कुडग़ांव। क्षेत्र के खूबपुरा गांव की बेटी गौरव मीणा पुत्री जलधारी मीना ने UPSC द्वारा आयोजित संयुक्त चिकित्सा सेवा-2019 में अपने पहले ही प्रयास में 682 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है एवं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
गौरव अपने पिता जलधारी मीणा एवं माताजी श्रीमती सम्पो देवी मीणा को अपना आदर्श मानती है जिन्होंने उसे हमेशा अपने जीवन में आगे बढऩे का हौसला दिया है।
गौरव ने अपनी  शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी विद्यालय से प्राप्त करने के बाद 12वीं की पढ़ाई के साथ 17 वर्ष की उम्र में PMT की परीक्षा पास की और SMS मेडिकल कॉलेज से इसी वर्ष अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की एवं इसी वर्ष UPSC द्वारा आयोजित संयुक्त चिकित्सा सेवा में सफलता प्राप्त कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया।
गौरव ने बताया की सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम के अलावा कोई विकल्प नहीं है  मेहनत करते जाओ सफलता मिलती जाएगी। गौरव अपने  गांव और आसपास के क्षेत्र की लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बनी हुई है।