KBC-13 की तीसरी करोड़पति बनीं गीता सिंह, 15 साल से कर रही थीं कोशिश

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 13 की कंटेस्टेंट गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur) ने इस सीजन की तीसरी करोड़पति बन गई हैं। गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur) को बाइक चलाने में बहुत मजा आता है। गीता सिंह जीप भी चलाती हैं, खेती करने का आनंद लेती हैं और साइकिल सीखना चाहती हैं। उन्होंने बीए और एमए की अपनी पढ़ाई की लेकिन एक रूढि़वादी परिवार से होने के कारण वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी थीं। अपनी शादी के 13 साल बाद अपने पति के समर्थन से उन्होंने सफलतापूर्वक अपनी एलएलबी की डिग्री पूरी कर ली।
गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur) ने हमेशा यही महसूस किया है कि घरों में रहने वाली महिलाओं को अक्सर अपनी इच्छाओं को यूं ही जाने देना पड़ता है, लेकिन अपनी जिंदगी की दूसरी इनिंग्स में वे अपनी एलएलबी डिग्री का इस्तेमाल करते हुए इसकी प्रैक्टिस करना चाहती हैं। सिद्धार्थ बसु के प्रति बेहद प्यार, सम्मान और आभार रखने वालीं गीता सिंह गौर, उन्हें अपना द्रोणाचार्य मानती हैं और खुद को उनकी एकलव्य मानती हैं और उन्हीं की वजह से वे इस शो में आई थीं।

READ MORE: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरिज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, इंदौर के आवेश और वेंकटेश अय्यर टीम में शामिल

इस शो में दो लाइफ लाइन्स के साथ एक करोड़ रुपए जीतना गीता के लिए एक बड़ी जीत थी। इस बारे में गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur) ने कहा कि वे पिछले 16-17 साल से केबीसी (KBC) के प्रतिष्ठित मंच पर आने की कोशिश कर रही हैं और ये साल बहुत बढिय़ा रहा क्योंकि अंतत: मेरा सपना सच हो गया है। हॉट सीट का आप पर खासा प्रभाव रहता है, लेकिन यह एक शानदार अनुभव था। वे यहां कोई उम्मीद लेकर नहीं आई थी, लेकिन एक करोड़ रुपए जीतना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि बहुत तैयारी की और कई सालों से यह कर रही हैं लेकिन इस साल जब उन्हें कॉल आया और उन्हें बताया गया कि उन्हें चुन लिया गया है तो उन्होंने पूरे जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दीं। खाना पकाते हुए, खाते समय, सब्जी काटते समय, हर वक्त यह सुनिश्चित किया कि वे काम के साथ-साथ कुछ जानकारी और ज्ञान भी हासिल करेंगी। इस मंच के जरिए वे उम्मीद करती हैं कि उनकी तरह और भी महिलाएं, जो हाउसवाइफ या होममेकर्स हैं, वो भी अपने सपने पूरे करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं।