गोवर्धन भक्तों की आस्था का केंद्र : मदन राठौड़

बृज में धूमधाम से बनाया नंद महोत्सव

गंगापुर सिटी। श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में बृज चौरासी की एकादश यात्रा का संचालन किया जा है। यात्रा के दौरान धर्मशाला में फूल बंगला कर गिर्राज जी महाराज को छप्पन भोग लगाकर नंद महोत्सव धूमधाम से मनाया ।
यात्रा संयोजक विजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान सरकार, कार्यक्रम के अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी प्रदेश मंत्री भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, मनीष लंबरदार प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत गोवर्धन,कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने गिर्राज जी महाराज के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समिति पदाधिकारीयों ने 21 किलो की माला पहनाकर मुख्य अतिथि राठौड़ का स्वागत किया।
राघव आर्ट वृंदावन ग्रूप ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने बांके बिहारी तेरे मोटे मोटे नैन, कान्हा मोर बन आयो, दे दे बधाई मैया दे दे बधाई, छम छम नांचे वीर हनुमाना आदि अनेक भजनों के साथ मनमोहक छवि की झांकी देकर यात्रियों को मन मोह लिया। यात्रियों ने कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया एवं बांके बिहारी, राधारानी के जयकारे लगाए.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गोवर्धन भक्तों की आस्था का केंद्र है। धार्मिक आयोजनों से प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है। सनातन संस्कृति पूरे विश्व की कल्याण की बात करती है। बच्चों को भी जन्म से धार्मिक संस्कार देने चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने बृज 84 कोस के यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी कुशल मंगल की कामना की। गुर्जर ने कहा की राधारानी की कृपा से ही बृज चौरासी कोस की यात्रा संभव है।
विशिष्ट अतिथि मनीष लंबरदार प्रतिनिधि चैयरमेन नगर पंचायत गोवर्धन ने कहा कि धार्मिक आस्था में राजस्थान का अग्रिम स्थान है। 84 कोस की यात्रा का बहुत ही धार्मिक महत्व है।
समिति के अध्यक्ष कमलेश गोयल ने अतिथियों की अगवानी की और कहा कि समिति अपने परिवार की तरह यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम का संचालन यात्रा सहसंयोजक विजय गोयल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान, कार्यक्रम अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी प्रदेश मंत्री भाजपा एवं पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,एवं मनीष लंबरदार प्रतिनिधि चैयरमेन नगर पंचायत गोवर्धन,समिति अध्यक्ष कमलेश गोयल खिदरपुर वाले, चौरासी कोस यात्रा के संयोजक विजय गोयल, सहसंयोजक मदनगोपाल बैग, प्रमोद मोदी यात्रा व्यवस्थापक महेश बंसल, महामंत्री मोहन कुनकटा,सीताराम धोलेटा,एडवोकेट जगदीश गुप्ता,घनश्याम बजाज,प्यारेलाल मेडिकल,हनुमान लोहा, लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी, रामू छोटी उदेई, वासुदेव गुप्ता ऐईन,बच्चूलाल गुप्ता, महेश आरेड्या, मनीष सिराधना, राहुल गुप्ता, यात्रा मार्गदर्शक अजय विजय चौबे पंडा मथुरा, धर्मशाला मैनेजर बालकृष्ण शर्मा के साथ अनेक यात्री एवं महानुभाव उपस्थित रहे।