मानव जीवन को सन्मार्ग पर ले जाता है संघों का चातुर्मास, साध्वी वैभव व प्रांजल श्री का महाराज का हुआ भव्य चातुर्मास प्रवेश

गंगापुरसिटी में धर्मसभा को संबोधित करती साध्वी व वंदना करती श्राविकाएं।

गंगापुरसिटी. श्रमण संघ की जैन श्वेताम्बर साध्वी वैभव श्री महाराज ने रविवार को ससंघ चातुर्मास के लिए यहां तहसील निकट से देव नगर स्थित जैन सदन में मंगल प्रवेश किया। इस मौके पर समाज के महिला, पुरुष श्रावकों ने सोशल डिस्टेंस के साथ साध्वी संघ की अगवानी में पलक पांवड़े बिछा दिए। बयाना, हिण्डौनसिटी, नदबई, कटकड़, भरतपुर, करौली, आगरा व सवाईमाधोपुर से कई संघ अध्यक्षों ने  पहुंचकर चातुर्मास प्रवेश के मौके पर साध्वी संघ की वंदना की। चातुर्मास प्रवेश की अध्यक्षता वैभव पाइप एजेंसी की निदेशक रेखा गुप्ता ने की। चातुर्मास समिति के संरक्षक पदमचंद जैन, अध्यक्ष भवेश जैन, महामंत्री सुनीत जैन, उपाध्यक्ष हेमराज जैन आदि ने संघ अध्यक्षों का साफा व माला पहना कर अभिनंदन किया। चातुर्मास की लाभार्थी श्राविका कंचन देवी व श्रीमती प्रीती-हेमराज जैन ने अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता का नागरिक अभिनंदन किया। आध्यात्म सम्मान में संघ अध्यक्ष को साध्वी संघ की तस्वीर भेंट की। इससे पहने यहां तहसील के पीछे स्थित श्रावक भवन से जैन साध्वी चातुर्मास स्थल के लिए रवाना हुई। जैन बालिका एवं महिला मण्डल सदस्य जैन धर्म ध्वजा लेकर चलीं।

गंगापुरसिटी में चातुर्मास के लिए प्रवेश करती साध्वी वैभव श्री

युवा तीर्थंकर भगवान, आचार्य शिव मुनि, वैभव श्री व प्रांजल श्री के जयकारे लगाते चल रहे थे। समाज के अनिल कुमार जैन, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद जैन, कृपाल जैन, सुरेशचंद जैन, पारसचंद जैन, सोनू, भागचंद जैन, रविन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, बृजमोहन आदि सहित कई श्रावक अग्रिम पंक्ति में मौजूद थे।  चातुर्मास स्थल पर हुई धर्मसभा में वैभव श्री महाराज ने कहा कि व्यक्ति का जीवन परामर्थ के लिए है। निस्वार्थ भाव से प्रत्येक जीव की मदद करने चाहिए। साध्वी ने चातुर्मास के महत्त्व, तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष मार्ग उपदेश से रूबरू कराया। प्रांजल श्री महाराज ने अपनी कवि वाणी से भजनों के माध्यम से श्रावकों को भक्तिरस में अवगाहन कराया। इस मौके पर चातुर्मास समिति की ओर से त्रिलोक चंद ने बयाना जैन संघ के अध्यक्ष नवीन जैन, महामंत्री अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र जैन, सदस्य विवेक जैन, सुभाष जैन, गगन, विधान, श्रीमती कमला जैन, अनीता जैन, डॉ. अमोल जैन का, स्थानीय अध्यक्ष की ओर से अलवर के श्रावक गोपाल जैन,  जयपुर से आए श्रावक नीतेश जैन, रजनी जैन, श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर नसिया के अध्यक्ष सुरेश जैन, महामंत्री विमलचंद जैन का अभिनंदन किया। आगरा से आए श्रावक संजीव जैन का स्वागत बयाना महामंत्री अनिल जैन ने किया। बालिका मण्डल की अध्यक्ष नेहा,  खुशबू, मैत्री, किरण, मोनिका जैन ने वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन टीना जैन ने किया। मंच संयोजन ललित जैन खेड़ली ने किया।