गंगापुर सिटी। जीपीएस स्कूल के द्वारा इस महामारी के समय में भी ने केवल ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है अपितु ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की भी शुरुआत की गई है, जो अपने आप में अनोखी है। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई, जिसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चे सम्मिलित हुए।
व्यवस्थापक चेतन अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन शुरू होते ही व्हाट्सएप व एंड्राइड ऐप के द्वारा बच्चों को नियमित गृह कार्य देकर उसका निरीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही साथ अध्यापकों द्वारा नियमित रूप से अभिभावकों से कॉल द्वारा बच्चों की दैनिक रिपोर्ट ली जा रही है। विद्यालय के बच्चे न केवल पढ़ाई अपितु एक्टिविटीज मैं भी घर बैठे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विद्यालय के द्वारा कई प्रतियोगिताएं जैसे ड्राइंग कॉम्पीशन, हैंड राइटिंग कॉम्पीटीशन, डांस कॉम्पीटीशन आदि कराई जा रही है, जिसमें न केवल स्थानीय विद्यालय के बच्चे अपितु अन्य विद्यालय के बच्चे भी सम्मिलित हो रहे हैं। जीपीएस के द्वारा बहुत जल्दी ही स्वयं का लाइव स्ट्रीमिंग सेट अप तैयार किया जा रहा है, जिसमें बच्चे लाइव क्लासेस स्कूल की वेबसाइट से ले सकेंगे। विद्यालय द्वारा इस विषम समय में भी जिस तरह बच्चों का ध्यान रखा जा रहा है उसे देखकर अभिभावक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।