पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

गंगापुर सिटी। ग्राम पंचायत महूकलाँ के वार्ड नम्बर 21 में फूटी हुई टंकी को बदलवाने तथा वार्ड नम्बर 18 में खराब हेडपंपों को ठीक करवाने के लिए आरसी गुर्जर के नेतृत्व में वार्ड मेम्बर रामसिंह सैनी, संतोष सैनी, वार्ड मेंबर आशा देवी, विरजू सैनी, सुनील, रमेश मेम्बर, गीता, सीमा, गायत्री व अन्य कई नागरिकों ने विकास अधिकारी के कनिष्ठ सहायक हिमांशु वर्मा को ज्ञापन दिया।
वार्ड नम्बर 18 व वार्ड नम्बर 21 के नागरिकों ने ज्ञापन में बताया की ग्राम पंचायत महूकलाँ के वार्ड नम्बर 21, ऊँची गुआडी, ताजपुर रोड पर पानी की टंकी कई दिनों से फूटी पड़ी हुई है। पूरे वार्ड में पीने के पानी के लिए एकमात्र टंकी है। बोरिंग से पानी भरने के बाद पानी एक घंटे भी टंकी में नहीं रूकता है। टंकी का पानी व्यर्थ रोड पर बहता रहता है। वार्ड के नागरिकों ने वार्ड मेम्बर के साथ कई बार सरपंच को अवगत कराया, लेकिन सरपंच का इस ओर ध्यान नहीं है। वार्ड में लगी बोरिंग का पंचायत के द्वारा अभी तक कनेक्शन नहीं कराया गया है। इसके कारण आए दिन लाइनमैन भी परेशान करते हैं।
वार्ड नम्बर 18 के वार्ड मेंबर रामसिंह सैनी ने बताया कि उनके वार्ड में पाँच हेडपम्प लगे हुए हैं, जो कई दिनो से खऱाब पड़े हुए हैं। वार्ड के नागरिक पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है। सरपंच को इस समस्या से अवगत कराया तो एक हेडपम्प को ठीक कराया गया, बाक़ी चारों हेडपंप खराब स्थिति में है।
पानी की टंकी को बदलने तथा खऱाब हेडपंपों को जल्द से जल्द ठीक करवाए जाए, जिससे गर्मी के दिनों में वार्ड के नागरिकों को पानी के लिए दरदर भटकना ना पड़े।
विकास अधिकारी के कनिष्ठ सहायक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्या से सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को सूचित कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।