घर-घर जाकर हैल्थ वर्कर्स ने लगाये कोविड-19 (COVID-19) टीके

गंगापुर सिटी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर हैल्थ वर्कर्स द्वारा कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) किया जा रहा है जिससे टीकाकरण की गति बढी है। ष्शनिवार को गंगापुर सिटी में उदेई मोड अर्बन पीएचसी के प्रभारी डॉ. एच के गुप्ता ने 7 टीमें गठित कर शनिवार को डोर-टू-डोर टीकाकरण करवाया। गंगापुर जिला अस्पताल में स्थित टीकाकरण सेंटर में दोपहर 2 बजे जीएनएम उदय सिंह से टीका लगवाने के बाद लीला देवी और महेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों डोज लगवाने के बाद अब तनावमुक्त हैं। जो लोग निर्धारित समय पर टीका नहीं लगवा रहे हैं, वे खुद के साथ ही दूसरों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। दुर्भाग्यवश कोरोना की नई लहर आ गयी तो टीका नहीं लगवाने वाले खुद तो संकट में आयेंगे ही, संक्रमणवाहक भी बनेंगे। उन्होंने टीकाकरण संेटर में बेहतर व्यवस्था के लिये पीएमओ डॉ. दिनेश, नर्सिंग अधीक्षक खेमराज मंगल का आभार भी प्रकट किया।