Hamari Lado: कलेक्टर सिटी गर्ल्स स्कूल में बेटियों से संवाद कर बढाया हौंसला, दिए सफलता के टिप्स

हमारी लाडो नवाचार के तहत राबाउमावि सवाई माधोपुर में बालिकाओं से संवाद कर उनका हौंसला बढाते कलेक्टर राजेन्द्र किशन।

‘‘हमारी लाडों’’ नवाचार
नवाचार के तहत कई विद्यालयांे में अधिकारियों ने बेटियों को दिया संबल
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत जिले की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढाने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा बेटियो को सफलता के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देने व हौंसला बढाने के लिए शुरू किया गया नवाचार‘‘हमारी लाडो’’ जिले में लगातार गति पकड़ रहा है। नवाचार के तहत कलेक्टर ने सवाई माधोपुर सिटी के राजकीय बालिका उमावि में पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा उनका हौंसला बढाया। उन्होंने बेटियों को कडी मेहनत एवं अथक परिश्रम का संदेश देकर सफलता के मार्ग पर बढने की प्रेरणा दी।
कलेक्टर ने बेटियों से कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है, उन्हें हौंसला, उचित मार्गदर्शन मिले तो उनके लिए कोई लक्ष्य कठिन एवं असंभव नहीं है। कलेक्टर ने बेटियों से सवाल जवाब कर उनकी रूचियों तथा अभिरूचियों को जाना। उनके सवालों के सरलता एवं सहजता से जवाब देकर बेटियों की झिझक को दूर किया। कलेक्टर ने बेटियों से गुड टच- बेड टच के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता तथा सफाई के बारे में भी जागरूक किया। बेटियों ने कलेक्टर से सवाल कर अपनी जिज्ञासाआंे को शांत किया। कलेक्टर ने बेटियों को आगे बढने, मातापिता की अपेक्षा पर खरा उतरने तथा कठोर मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया।
उन्होने बेटियों को पाठ्यक्रम के साथ अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित कियां उन्होंने पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने तथा व्यावहारिक जानकारी के प्रति जागरूक किया।

READ MORE: घर-घर जाकर हैल्थ वर्कर्स ने लगाये कोविड-19 (COVID-19) टीके

टाइगर देख अभिभूत हुई बेटियां:-हमारी लाडो नवाचार के तहत कलेक्टर के निर्देश पर सिटी गर्ल्स की बेटियों के दल को रणथंभौर पार्क का भ्रमण करवाया गया। बेटियों ने बताया कि भ्रमण के दौरान जोन 3 मे टाइगर का स्वच्छंद विचरण देख कर बडी खुशी मिली। जंगल में वन एवं वन्य जीवों की जानकारी भी उनके साथ गए गाइड एवं वनकर्मियों ने दी।
स्त्री रोग विशेषज्ञ ने किशोरावस्था में होने परिवर्तनों के प्रति किया जागरूकः हमारी लाडो कार्यक्रम के तहत सिटी गर्ल्स स्कूल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका सक्सेना ने बेटियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी तथा जागरूक किया। उन्होंने बेटियों से संवाद कर उनके मन के सवालों का जवाब भी दिया। बेटियों के खान-पान, दिनचर्या एवं साफ सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया। इस मौके पर सीडीईओ मिथलेश शर्मा ने अभियान के तहत बेटियों को दिए जा रहे संबलन को सराहनीय बताते हुए बेटियों की झिझक दूर करने तथा उनके आगे बढने के मार्ग को प्रशस्त करने वाला बताया। इस मौके पर एडीईओ मंजू जैन, सीबीईओ दीपक शुक्ला, सुरेश गुप्ता सहित अन्य ने भी बेटियों को आगे बढने की प्रेरणा दी। महुकलां में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से साथिनों ने किशोरी बालिकाआंे को जागरूक किया।

READ MORE: ऐसी आदतें जो डायबिटीज (Diabetes) के जोखिम को बढ़ा देती हैं, जानने के लिए पढि़ए…

विद्यालयों में पहुुंचे अधिकारी, दी विविध जानकारी:- नवाचार के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा विभिन्न प्रकार की व्यावहारिक जानकारियां साझा की व बेटियों में स्वालंबन के गुण पैदा करने का प्रयास किये।
गंगापुर ब्लॉक के राउमावि खंडीप में हमारी लाडो कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बेटियों का उत्साह बढाया। इसी प्रकार आदलवाडा कलां के राउमावि में सीबीईओ ललिता मीना,डॉ पूनम सहित अन्य अधिकारियों ेन स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूक कियां महात्मा गांधी स्कूल ईसरदा में बेटियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डिडायच में डॉ जादौन ने बेटियों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया यहां बेटियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रंगोली बनाई। अन्य विद्यालयों में भी बेटियों से संवाद कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने बेटियों में सृजनशीलता को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बेटियों को प्रेरित किया तथा पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार अधिकारियों ने बेटिया को जीवन के अनुभव सुनाये व अनुभवों का लाभ लेने की बात कही। कलेक्टर ने बालिकाओं से कहा कि खुली आंखो से सपना देखने एवं उसे पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बेटियों के सपनों को पंख लगाकर ऊंची उडान भरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी। बेटियों ने भी हमारी लाडो अभियान की सराहना करते हुए इसे सतत बनाए रखने का आग्रह किया।