“हमारी लाड़ो” के तहत 50 बेटियों ने लगाए पौधे

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर  राजेन्द्र किशन द्वारा जिले में शुरू किया गया नवाचार ‘हमारी लाडो’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को खिलचीपुर, नाहरगढ़ होटल के पास वन विभाग एवं पथिक लोक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में  वृक्षारोपण किया गया। जिसमें 50 बेटियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। बेटियों द्वारा पौध संवर्धन, सुरक्षा एवं उपयोगिता से सम्बधित पूछे गये प्रश्नो के जवाब देकर जानकारी दी। डीएफओ जयराम पांडे ने वृक्षारोपण हेतु गढ्ढो के उपचार, पौधे लगाने की तकनीक कीटनाशक, सिंचाई, थावला बनाने की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मोके पर उन्होंने  राजस्थान सरकार द्वारा संचालित घर-घर औषधिय पौधा योजना की उपयोगिता एवं महत्व की जानकारी  जयराम पाण्डेय उप वन संरक्षक द्वारा दी गई। कार्यक्रम में पंकज कसाना सहायक वन संरक्षक , सुरेश गुर्जर कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी, ताराचन्द यादव नाका प्रभारी सवाई माधोपुर एंव मुकेश मीणा, सचिव पथिक लोक सेवा समिति , प्रिया रानावत, विजय मीणा, रेखा व अन्य 50 बेटियां उपस्थित रही।