महत्वपूर्ण खबरें… गंगापुर सिटी से 15.11.2021

गालव का रेलकर्मियों ने किया जोरदार स्वागत
गालव ने कहा-सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां रेल उद्योग के लिए घातक
गंगापुर सिटी।
ऑल इण्डिया रेल्वे मेंस फैडरेशन के सहायक महामंत्री, हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीना का सोमवार को अप ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस पर दिल्ली से कोटा जाते समय गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महामंत्री गालव ने मोदी सरकार की निजीकरण मुद्रीकरण और निगमीकरण की नीतियों को लेकर घोर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि लाल झण्डा यूनियन इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे इसके लिए हमें शहादत ही देनी पड़े।
भारतीय रेल को सुचारू रूप से चलाने में और आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने में रेलकर्मियों की दिन-रात मेहनत का नतीजा है जो आज देश की ही नहीं विदेश की कंपनियों की इस पर निगाहें टिकी है। सरकार अपनी मजदूर विरोधी नीतियों के कारण रेल उद्योग को बड़े आंदोलन की ओर धकेल रही हैं।
इस अवसर पर सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा, मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर, महेश कुमार मीणा, विनोद कुमार, हरिमोहन गुर्जर, बृजेश जागा, हंसराज गुर्जर, राकेश गुर्जर, शशि शर्मा, पीआर मीणा, शफी मोहम्मद, मोहम्मद इमरान, विष्णु कुमार शर्मा, विनोद कुमार सैनी, राजेश कुमार सैनी, पृथ्वीराज, मुकेश गुर्जर, कैलाश चंद योगी, गणपत मीणा, सुरेश चाहर, सुरेश चंद गुर्जर, हेमराज गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर, राधेश्याम योगी, राजूलाल बेरवा, अमर सिंह गुर्जर, इस्लाम मोहम्मद, बलदेव सिंह मीणा, अमरसिंह माली, नवल सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

गंगापुर सिटी। महामंत्री मुकेश गालव का स्वागत करते रेल कर्मचारी।

चाचा नेहरू के जन्मोत्सव पर लगाया बाल मेला
गंगापुर सिटी।
अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जैन ने सभी विद्यार्थियों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में बताया और उनकी जन्म जयंती को बाल दिवस के रूप में किस प्रकार मनाया जाता है के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।
कार्यक्रम में सारांश जैन ने बाल मेले का आयोजन करवाया। बाल मेले में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की स्टॉल लगाई और आपस में एक-दूसरे से वस्तुएं खरीदकर सभी विद्यार्थियों ने बाल दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम में रंजना शर्मा, गोविंद सेन, रईस खान, कीर्ति गुप्ता, कीर्ति राठौड़, स्वदेश शुक्ला, राकेश सैनी आदि मौजूद रहे।

गंगापुर सिटी। बाल मेले में खरीददारी करते बच्चे।

एबीवीपी की ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगियों का किया सम्मान
गंगापुर सिटी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा ओम शिवम कॅरियर पॉइंट स्कूल में ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। एबीवीपी के जिला संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि दीपावली पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। ऑनलाइन प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद चेयरमैन शिवरतन गुप्ता एवं पार्षद महेश कटारिया रहे और अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक महेंद्र कुमार नापित ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कामना शर्मा, सपना सैन, अजित गुर्जर, सरोज बैरवा, तनु गोयल आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ में भाग लेने से बालक-बालिकाओं की अपनी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।
कार्यक्रम में जिला संयोजक सीताराम गुर्जर, महेंद्र कुमार नापित, आरके जांगिड़, मुरारी गुर्जर, मनोज सैनी, भूपेंद्र गुर्जर, विजय सिंह जागा, गीतांशु जोशी आदि मौजूद थे।

गंगापुर सिटी। बालिका का सम्मान करते अतिथि।

उघाड़मल बालाजी पर कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
गंगापुर सिटी।
संपूर्ण देश भर में कार्तिक माह के पवित्र मास में अनेकों धार्मिक कार्य पुण्यार्थ प्राप्ति हेतु संपन्न किए जा रहे हैं। सवाईमाधोपुर रोड स्थित उघाड़मल बालाजी मंदिर पर पुष्पा देवी एवं राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल कोलकाता वालों के परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का संगीतमय आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें पंडित शास्त्री मोहन गुरुजी के द्वारा अपने मुखारविंद से व्यासपीठ से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व से लेकर कृष्ण भगवान की बाल-लीलाओं, कृष्ण-सुदामा मित्रता, रुकमणी विवाह, गोवर्धन पूजा, कंस वध सहित अनेक प्रसंगों को श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जाएगा। उक्त कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ उघाड़मल बालाजी के पास स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर से विशेष पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा के माध्यम से कथास्थल पर पहुंचकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद योगेंद्र जैमिनी, मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास, मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा, एबीवीपी जिला संयोजक सीताराम गुर्जर रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर व सभापति अग्रवाल ने कहा कि कातिक पवित्र मास में धार्मिक आयोजनों से अत्यधिक पुण्यार्थ व आत्मिक सन्तुष्टि प्राप्त होती है। कार्यक्रम के आयोजक मण्डल सदस्यों द्वारा शहर के भक्तगणों को सादर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों सहित पंडित कमलेश शर्मा, दुर्गेश, विवेक पाठक, जीतू, राजू, बाबा राम, चिरन्जी गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, पूर्व पार्षद काडू माली, भरत गुर्जर, रामजीलाल, नंदलाल, घनश्याम, मोहरसिंह, प्रभु नारायण हलवाई, रामावतार सैनी सहित सैकडों की संख्या में महिला व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गंगापुर सिटी। कलश यात्रा में भाग लेते पूर्व विधायक एवं सभापति।

शराब के नशे में पडौसी युवक ने की महिला से छेड़छाड़
गंगापुर सिटी।
सदर थाना क्षेत्र में रविवार रात घर में घुसकर एक महिला से पडौसी युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके सिर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया। घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता के पति ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि सदर इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ की गई है। रविवार को उसका पति अपने काम पर गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे पड़ौसी मुकेश घर में घुस आया। घर में महिला को अकेला पाकर आरोपी ने छेडछाड़ की। विरोध करने पर गुस्साएं आरोपी मुकेश ने डंडा उठाकर महिला के सिर पर वार कर दिया। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरने पर आरोपी वहां से भाग निकला। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आए तो पीडिता अचेतावस्था में जमीन पर पड़ी थी। जिसकी सूचना पर पहुंचे पति ने पीडि़त को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। होश में आने पर पीडि़ता ने अपने पति को आपबीती सुनाई। पीडि़ता ने बताया कि पड़ौसी मुकेश ने शराब के नशे में घर में घुसकर आया और छेड़छाड़ की, जिसके बाद रविवार सुबह पीडि़ता का पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा।

मोक्ष के लिए धर्म के मार्ग को अपनाएं- आचार्य गोपाल महाराज
गंगापुर सिटी।
समीपवर्ती गांव जाट बड़ौदा में चल रही भागवत कथा से माहौल धर्ममय बना हुआ है। रविवार को कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी महिला-पुरुष उपस्थित हुए। व्यासपीठ पर विराजीत पंडित गोपाल महाराज ने मनुष्य को सदमार्ग पर चलकर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने की बात कही। भजनों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया।
आचार्य गोपाल महाराज ने कहा कि पैर में से अगर कांटा निकल जाये तो चलने मे आनंद आता है। इसी प्रकार मन सें अंहकार निकल जाए जो जीवन आनंददायी हो जाता है। आचार्य ने बताया कि समय और स्थिति कभी भी बदल सकते हैं। चिडिय़ा जब जीवित रहती है तो कीड़े-मकोड़े खाती है और चिडिय़ा जब मर जाती है तो कीड़े मकोड़े उसे खा जाते हैं। मोक्ष की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को धन के स्थान पर धर्म को अर्जित करना पड़ता है, धर्म के प्रयोजन से हम मोक्ष पा सकते हंै। संसार मे व्यक्ति द्वारा कमाया गया धन अंतिम समय मे यही छूट जाएगा, जबकि कमाया हुआ धर्म साथ जाएगा और व्यक्ति को सद्गति प्राप्त होगी। कथा के बीच-बीच में प्रस्तुत भजन लूट ले गयो दिल जिगर…, म्हारों सांवरो जादूगर… पर श्रोता झूम उठे। इस दौरान सीताराम गुप्ता, केशव शर्मा, प्रकाश सैनी, रुपनारायण अग्रवाल, शिवचरण महाराज, निशा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे।