महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से 15.11.2021

प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान
ग्रामीणों में शिविरों को लेकर रहा उत्साह
सोमवार को 5 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर की एंडा, बौंली की दतूली, मलारना डूंगर की फलसावटा, वजीरपुर की मीना बडौदा बामनवास की नारोली चौड ग्राम पंचायत में शिविरों का आयेाजन हुआ। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 48 से 54 के लिए राजकीय बालिका विद्यालय कुतलपुरा जाटान में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 23 से 26 के लिए शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुए।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेजः प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते अधिकारी।

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत म्ंागलवार को 6 स्थानों पर होगा
शिविरों का आयोजन
सवाई माधोपुर, 15 नवंबर।
प्रशासन गांव के अभियान के तहत मंगलवार, 16 नवंबर को जिले की 6 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार को सवाई माधोपुर की आटूण कलां/पचीपल्या, चौथ का बरवाडा की जौंला, मलारना डूंगर की शेषा, गंगापुर की तलावडा, बामनवास की चांदनहोली तथा खंडार की पाली ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 48 से 54 के लिए राजकीय बालिका विद्यालय कुतलपुरा जाटान में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 23 से 26 के लिए शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होगा।

READ MORE: महत्वपूर्ण खबरें… गंगापुर सिटी से 15.11.2021

कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिये समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के शत प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण किया जाए
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं एवं अनुभाग प्रभारियों की बैठक ली तथा गत 1 सप्ताह में किये गये कार्याे की समीक्षा कर बकाया कार्याे का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अनुभाव के प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी तहसीलदारों के माध्यम से गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रकरणों में या तो खातेदारी अधिकार दिए जाएं, या अग्रिम कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विभिन्न अनुभाग से संबंधित प्राथमिक जांच के बकाया प्रकरण एवं 16 व 17 सीसीए के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करवायें। उन्होंने ऑडिट पैराज की पालना एवं निस्तारण अविलंब करने के भी निर्देश दिये।उन्होंने ऑडिट पैरा के जवाब भिजवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न दुर्घटनाओं में पीडितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलवाने के विचारधीन प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करवाने के  निर्देश दिए। लाइट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रकरणों के जवाब भिजवाने के संबंध में जानकारी ली। इस सॉफ्टवेयर पर वर्तमान में जिले से सम्बंधित 15 प्रकरण लम्बित हैं। उन्होंने डीआईएलआरएमपी के कार्य में करेक्शन, ऑनलाइन नामांतकरण, मॉडर्न रेकार्ड रूम के कार्य संबंधी प्रगति समीक्षा की। किसानों को ऑनलाइन रिकार्ड संधारण का पूरा लाभ मिले, इसके लिए संधारण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भू राजस्व वसूली एवं रोडा के प्रकरणों में वसूली के संबंध में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार देने के कार्य को आवश्यक रूप से पूर्ण करने, भूमि रूपांतरण के बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनाधार कार्ड आदि के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। जन आधार को राशन कार्ड से सीडिंग करने के कार्य की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान में राजस्व विभाग द्वारा किये गये कार्याे की प्रगति की भी  समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने आबादी विस्तार के प्रस्ताव एवं मामलों को समय पर निस्तारित करने, संस्थापन, लेखा, भूमि अधिग्रहण, नजूल सम्पत्ति से संबंधित मामलों पर चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी से बिजली लाइन के शिफ्टिंग के कार्य को शीघ्र करवाने के निर्देश भी दिए। नजूल संपत्तियों का विवरण तथा इस संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में चलाए जा रहे सफाई अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को सीवरेज से संबंधित बकाया कार्य तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार संशोधन कार्य करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, डीआईओ राजकुमार, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अनुभाग प्रभारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर दिये दिशा निर्देश
मनरेगा के कार्याे की टीम बनाकर ऑडिट करवाने के निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में गामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा जिले में अब तक किये कार्याे की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा में न्यूनतम 50 प्रतिशत महिला मेट होनी चाहिये। बौंली,ंगंगाुपर सिटी खंडार और सवाईमाधोपुर में महिला मेट 50 प्रतिशत से अधिक नियोजित हैं। मलारना डूंगर एवं चौथ का बरवाडा में अभी महिला मेट पचास प्रतिशत से कम है। कलेक्टर ने यह लक्ष्य जल्द हासिल करने के साथ ही 60 प्रतिशत महिला मेट का लक्ष्य रखकर कार्य करने तथा महिला मेट को पर्याप्त प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मनरेगा अधिशाषी अभियन्ता सभी लाइन विभागों से समन्वय कर उनके विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किये जाने वाले विकास और व्यक्तिगत लाभ के ज्यादा से ज्यादा कार्याे को मनरेगा में डवटेल करवाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में संबंधित पंचायत में तीन साल में मनरेगा के तहत स्वीकृत एवं हुए कार्याे की मय बजट के जानकारी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मनरेगा में कार्याे की संख्या बढाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले 227 पंचायतों में से 226 ग्राम पंचायतों में 31 हजार 450 श्रमिक नियोजित है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करें तथा अधूरे पडे कार्याे को प्राथमिकता से पूरा करवायें।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की उपयोगिता सुनिश्चित करने तथा इनके रखरखाव के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत जल संरक्षण को बढावा देने वाले स्ट्रक्चर निर्माण के कार्याे की सतत मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिन ब्लॉक में प्रगति न्यून है, वहां के विकास अधिकारियों को 17 सीसीए में नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित मनरेगा अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अनुज्ञा आदेश हुआ जारी, प्रमाण पत्र मिलने से हो सकेंगे अटके काम
सवाई माधोपुर।
गंडावर निवासी बजरंगी ने अपने पति रमको के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर में आवेदन किया। शिविर प्रभारी ने इसके लिए अनुज्ञा प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करवाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया।
रमको के परिजनों ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में परिवार वालो को सम्पत्ति के उत्तराधिकार पेंशन बीमा आदि के मामलों को निपटाने और भूमि के नामान्तरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी। पंचायत समिति परिसर खण्डार में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में आवेदन पर कार्रवाई करते हुए विकास अधिकारी को अनुज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया। विकास अधिकारी द्वारा आवेदन की जांच के पश्चात् अनुज्ञा आदेश जारी किया गया और ग्राम विकास अधिकारी गण्डावर को अनुज्ञा आदेश के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने से अब रमको के पुत्र को सम्पत्ति के उत्तराधिकार पेंशन बीमा और भूमि के नामान्तरण जैसे मामलों को निपटारे में समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।

सोलर पंप सेट के लिए पत्रावली 25 नवंबर तक जमा करवाएं
सवाई माधोपुर।
पीएम कुसुम कंपोनेंट के तहत अनुदान पर सोलर पम्प सेट स्थापित कराने हेतु सवाई माधोपुर जिले में सामान्य श्रेणी के 130 एवं अनुसुचित जन जाति श्रेणी केें 80 के लक्ष्य प्राप्त हुये है। सहायक निदेशक उद्यान चंद्रप्रकाश बडाया ने बताया कि ऐसे कृषक जिनके द्वारा 30 अप्रेल 2021 तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया है, वे आवेदन पत्र मय दस्तावेज कार्यालय सहायक निदेशक उद्यान सवाई माधोपुर में 25 नवंबर तक पत्रावली पूर्ण कर जमा करावें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक तक पत्रावली जमा नहीं कराये जाने तथा बाद में पत्रावली प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आगे की ऑनलाईन कृषकों को वरियता में लाभान्वित किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त कर खुश हुआ फुरकान एवं अलसिफा
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम ंपंचायत फलसावटा में आयोजित शिविर फुरकान एवं अलसिफा के लिए सुकुनभरा रहा। दोनों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर दिए गए।
फुरकान खां  व अलसिफा बानो के परिवारजन  ने बताया की हम कई सालो से दिव्यांग प्रमात्र पत्र बनवाने के लिए कभी जयपुर तो कभी सवाई माधोपुर के चक्कर काट रहे है। शिविर में अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी को बताई तो उन्होंने तत्काल समस्या सुनी तथा मेडिकल टीम से परीक्षण करवाकर तुरंत दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करवाया। दिव्यांग प्रमाण पत्र पाकर दोनों को चेहरे खिल गए। उन्होंने कहा कि अबअ उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
फोटो केप्शन:- 15 पीआरओ 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त करते लाभाथी।

सालों बाद पट्टे पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान के फलसावटा शिविर में सालों बाद अपने आवासीय मकान के पट्टे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
शिविर में गांव के जीवनी बेबा पत्नि पप्पूलाल, कैलाश बैरवा पुत्र ऊंकार बैरवा, रामजीलाल बैरवा पुत्र बंशी, सलीम, .जब्बो पत्नि अजीज खांन, .रामनिवास पुत्र सुग्रीव वगै0 ने बताया की हम कई वर्षो से अपने मकानो का पट्टा जारी करवाने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एव अन्य कार्यालयो के चक्कर काट कर थक चुके थे। आज शिविर में उपखंड अधिकारी को आवेदन करने पर तुरंत पट्टे मिल गए। पट्टे प्राप्त कर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए तथा कहा आज हमारा काम हुआ, हम खुश है।
फोटो केप्शन:- 15 पीआरओ 7 पट्टे प्राप्त करते ग्रामीण।

बत्तीलाल को मिला रोडवेज विशेष योग्यजन पास, चेहरे पर आई मुस्कान
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत फलसावटा शिविर बत्तीलाल के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। शिविर में बत्तीलाल सैनी को मौके पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन में यात्रा करने हेतु विशेष योग्यजन श्रेणी में निशुल्क यात्रा पास प्राप्त हो गया।
शिविर में बत्तीलाल ने बताया कि विशेष योग्यजन निशुल्क पास बनवाने के लिए कई चक्कर कार्यालयों के लगाए, लेकिन नहीं बन पाया था। शिविर में उपखंड अधिकारी को समस्या बताई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही पास जारी करवाया। पास पाकर बत्तीलाल ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा शिविरों को ग्रामीणों के लिए घर बैठे गंगा आने के समान बताया।
फोटो केप्शन:- 15 पीआरओ 8 रोडवेज का निशुल्क यात्रा पास दिखाता बत्तीलाल।

आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन
सवाई माधोपुर।
प्रशासन  के संग अभियान के तहत फलसावटा गांव में आयोजित शिविर सोबत अली, मौसमी बानों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। शिविर में खातेदार  सोबत अली पुत्र अली व मौसमी बानो पत्नि मजिद ने शिविर प्रभारी को अपनी सामलाती भूमि के खाता विभाजन के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बतायाव कि कई वर्षो से अपनी सामलाती भूमि का बटवारा नहीं होने से उन्होंने कई सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा था। शिविर प्रभारी ने समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी को  ख0न0 2062 रकबा 0.26  का तकास्मा स्कीम तैयार करने के आदेश प्रदान किये।
मौके पर ही खातेदारो के बटवारा करवाया गया। खातेदारी विभाजन का पत्र सौंपा गया। लाभार्थियों शिविर को उनके लिए लाभकारी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।
फोटो केप्शन:- 15 पीआरओ 9 खाता विभाजन का पत्र प्राप्त करते लाभार्थी।

प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल द्वारा शहर के अस्पतालों का निरीक्षण कर जांची बायो मेडिकल वेस्ट प्रबन्धन की व्यवस्था
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी एवं पर्यावरण अभियन्ता दीपेन्द्र झरवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता राजकुमार गुर्जर ने सवाई माधोपुर शहर के सरकारी एवं निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट, नियम-2016 की अनुपालना करने तथा अन्य कमियों को अतिशीघ्र दूर करने के संबंध में निर्देश किया।

प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के अधिकारियों ने शहर में सॉलिड वेस्ट कचरा प्रबन्धन की व्यवस्था की जांच की
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी एवं पर्यावरण अभियन्ता दीपेन्द्र झरवाल एवं उनकी टीम द्वारा सवाई माधोपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर कचरे के प्रबन्धन की व्यवस्था की जॉच की गई। शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर तथा  तथा सॉलिट वेस्ट नियम-2016 की अनुपालना के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को कचरा प्रबन्धन एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट नियम-2016 की पालना सुनिश्चित करने के लिए लिखा।