जिला कलेक्टर ने सारसोप शिविर का किया निरीक्षण
आवास की स्वीकृति पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे
प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में लाभार्थियों को हुआ प्रमाण पत्रों का वितरण
समस्याओं का समाधान होने से ग्रामीणों में शिविरों को लेकर रहा उत्साह
सवाई माधोपुर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरूवार को चौथ का बरवाडा की सारसोप, बामनवास की बैराडा, सवाई माधोपुर की मुई, गंगापुर की हीरापुर तथा खंडार की छाण ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 48 से 54 के लिए राजकीय बालिका विद्यालय कुतलपुरा जाटान में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 23 से 26 के लिए शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अपरान्ह 4 बजे सारसोप शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। कलेक्टर ने शिविर में 102 पट्टे वितरित किये। इस शिविर में रेकार्ड में नाम शुद्धि के 169 प्रकरणों का समाधान किया गया। नामांतकरण के 181, तकासमा के 5, भूमि आवंटन के 2, गैर खातेदारी से खातेदारी के 5 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। आवास प्लस में 36 परिवारों को स्वीकृतियां जारी की गई। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में मनरेगा में अतिरिक्त कार्य शुरू करवाने, सड़को के स्वीकृत कार्य 15 दिवस में शुरू करवाने व शुरू नही होने पर ठेकेदार नके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अधिकारियों को गांवों में भेजकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देकर पात्र लोगों को शिविरों में योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
शिविर में कलेक्टर ने बताया कि जिले में दो तीन दिन में यूरिया की रेक आ रही है। इसी प्रकार सडक मार्ग से भी यूरिया लगातार आ रहा है।
शिविरों में आवास स्वीकृति व पट्टे पाकर लाभार्थियांे के चेेहरे खुशी से चमक गए। इसी प्रकार नामांतकरण, खातों में नाम शुद्धि, रास्तों के प्रकरण तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रकरणों का तत्काल निस्तारण होने से लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता का भाव रहा तथा शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान सरकार का आभार जताते नजर आए। जिला कलेेक्टर ने ग्रामीणों से अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा खुद अतिक्रमण नहीं करने एवं दूसरों को समझाने का आग्रह भी किया।
शिविर में सरपंच सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को समुद्रपुरा के रास्ते की समस्या बताई। इस पर जिला कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को नरेगा में कार्य करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणेां की अन्य समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया।
गुरूवार को आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गय इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।
20-21 नवम्बर को जिले में पहुंचेगा 2600 मीट्रिक टन यूरिया
सवाईमाधोपुर. जिले में 20-21 नवम्बर के बीच आईपीएल कम्पनी के 2600 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंच रही है जिससे किसानों को बडी राहत मिलेगी।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि इसके साथ ही गुरूवार को अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र, बालेर को 39 मीट्रिक टन, बल कृष्ण केबीबी गंगापुर सिटी को 39 एमटी, महेश सीमेंट ऐजेंसी उलियाना को 39 एमटी, विनोद सैनी केबीबी बाटौदा, अग्रवाल ब्रदर्स बाटौदा और मारूति केबीबी सवाईमाधोपुर को 24-24 मीट्रिक टन सीएफसीएल यूरिया पहुंचाया गया है तथा नियमानुसार तथा निश्चित दर पर किसानों को इनकी बिक्री दिए गए निर्देशों की पालना के साथ करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला महिला समाधान समिति की प्रथम बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित
सवाईमाधोपुर। जिला महिला समाधान समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। कलेक्टर ने राज्यभर में शीघ्र आरम्भ होने वाली उडान योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों की भी बैठक में समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने बताया कि उडान योजना का लक्ष्य बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसे अन्तर्गत 10 से 45 वर्ष आयु की प्रत्येक बालिका और महिला को प्रतिमाह 12 सैनेटरी नैपकी निःशुल्क वितरित होंगे। प्रथम चरण में जिले के सभी राजकीय विद्यालयों और प्रत्येक ब्लॉक में चिन्हित 5 आंगनवाडी केन्द्रों पर इसका वितरण होगा।
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर के साथ ही सम्भाग और उपखण्ड स्तर पर भी महिला समाधान समितियॉं गठित की गई हैं। इनका उद्देश्य असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिये समुचित शिकायत निवारण तंत्र विकसित करना है। यह समिति सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, गरिमा हैल्पलाइन, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल आदि में दर्ज प्रकरणों का फॉलोअप कर पीडित महिला के पुनर्वास और न्याय दिलाने में सहयोग का कार्य करेगी। यह समिति घरेलू हिंसा सम्बंधी प्रकरणों की भी मॉनिटरिंग करेगी। उपखंड स्तरीय समिति मामले की प्राथमिक जॉंच करेगी। जिला स्तरीय समिति इसके निर्णयों पर अपील सुनेगी।
कलेक्टर ने कोतवाली पुलिस थाने में स्थापित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यों की भी समीक्षा की। सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर सुनारों का कटला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में चल रहे सखी-वन स्टॉप सेंटर के कार्यों क भी बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा की। बैठक में राजस्थान डायन प्रताडना निवारण अधिनियम-2015 में दर्ज प्रकरणों पर हुई कार्रवाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले में बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा शुरू किये गये नवाचार हमारी लाडो की अभिनव सफलता के लिये सभी अधिकारियों ने कलेक्टर का आभार प्रकट किया तथा इसमें उनका स्वयं का तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग, भागीदारी का संकल्प लिया। बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता व सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारी लाडों नवचार में इस शनिवार कई स्कूलों में होंगे कार्यक्रम
सवाईमाधोपुर. हमारी लाडो नवाचार के अन्तर्गत आगामी शनिवार को सवाईमाधोपुर ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंडेरा और उच्च माध्यमिक विद्यालय, करमोदा, बौंली ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिरनी तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिरनी में, गंगापुर सिटी के हीरापुरा और नारायणपुर टटवाडा राजकीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर राजकीय अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों द्वारा बालिकाओं को उनके कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, उनके स्वास्थ्य तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा तथा उनके कॅरियर सम्बंधी सवालों के जवाब दिये जायेंगे। अन्य उपखंडों में भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सतत विकास लक्ष्य-2030 के सम्बंध में कलेक्टर 26 नवम्बर को लेंगे बैठक
सवाईमाधोपुर। सतत विकास लक्ष्य-2030 के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी के लिये जिले के सम्पूर्ण विकास के लिये उपलब्ध संसाधन, आवश्यकता और लक्ष्यों का 251 बिन्दुओं का इंडिकेटर आगामी 15 जनवरी तक तैयार किया जाना है। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 26 नवम्बर को प्रातः साढे 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर प्रगति समीक्षा करेंगे।
आरजीएचएस के तहत कर्मचारी एवं पैंशनर्स का जागरूकता कार्यक्रम 19 नवम्बर को गंगापुर में
राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय कर्मचारियों एवं पैंशनर्स के लिए आरजीएचएस को अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में कर्मचारियों एवं पैंशनर्स को जागरूक करने के लिये सीपी हॉस्पीटल गंगापुर सिटी में 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा।
आयी थी परित्यक्ता प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन भी स्वीकृत हो गयी
सवाईमाधोपुर। अनिता देवी निवासी हीरापुर को उसके पति आशाराम ने घर से निकाल दिया, अनिता को रोजी-रोटी के लाले पड गये लेकिन परित्यक्ता प्रमाण पत्र के अभाव में उसे राज्य सरकार द्वारा परित्यक्ता महिला को दी जाने वाली सहायता व विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था । यह प्रमाण पत्र बनवाने के लिये वह काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत हीरापुरा में आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर उसने शिविर प्रभारी व एसडीएम को यह समस्या बताई तथा कहा कि उसके पास अब आजिविका हेतु कोई साधन नही है।
अनिता देवी के आवेदन पर एसडीएम ने कैम्प में ही ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी से जॉंच करवाई तथा प्रकरण सही पाये जाने पर उसका परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा अनिता को बताया कि आज से ही उसकी पेंशन भी शुरू करवा रहे हैं। उसकी परित्यक्ता पेंशन के लिये पहले जन आधार कार्ड में स्टेटस परिवर्तन किया गया तथा तत्काल ही पेंशन आवेदन ऑनलाइन करवाया तथा 10 मिनट में ही बीडीओ से पेंशन स्वीकृति आदेश जारी करवाये। इस पर अनिता देवी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट कर बताया कि वे मेरे जैसे लोगों के संरक्षक हैं। हमारे सारे दुःख दर्दों को दूर करने के लिये ऐसे कैम्प लगाये जा रहे हैं, आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूं।
धर्मेश को पालनहार का लाभ मिलने से दादा-पोते का हुआ कल्याण
सवाईमाधोपुर। गंगापुर सिटी के हीरापुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर से कल्याण नट और उसके मासूम पौत्र धर्मेश की लम्बे समय से चल रही पेरशानियों का काफी समाधान हो गया है। इस शिविर में कल्याण नट उपस्थित हुआ और उसने बताया उसके पुत्र रामधन की मृत्यु हो जाने के कारण उसकी पत्नि टीना नाता चली गयी एवं अब टीना का बच्चा धर्मेश नट उसी के पास रह रहा है। मैं बुर्जग होने के कारण अब अपनी आजिविका के साथ-साथ बच्चे का लालन-पालन करने में असमर्थ हूं। राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ यदि उसके पोते धर्मेश को मिलना शुरू हो जावे तो उससे प्रार्थी को कुछ राहत मिल जावेगी।
प्रार्थी के आवेदन पर एसडीएम ने कैम्प में मामले की जांच समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से करवाई। जॉंच में पाया गया कि धर्मेश की मॉ नाता गयी है लेकिन इसका प्रमाण पत्र नहीं बना है। इस पर एसडीएम ने कैम्प में कल्याण नट से नाता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करवाया तथा पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर टीना का नाता प्रमाण पत्र जारी करवाकर धर्मेश का पालनहार योजना का आवेदन कैम्प में स्थापित ई-मित्रा से ऑनलाइन करवाया तथा पालनहार का स्वीकृत पत्र जारी करवाया। इस पर कल्याण की ऑंखों में खुशी के ऑंसू आ गये और बोला कि जिस मॉं ने इस बच्चे को 9 माह कोख में रखकर जन्म दिया, उसने तो इससे मुंॅह मोड लिया लेकिन राज्य सरकार ने इसे अपना बच्चा मानकर पालनहार का लाभ दिया। आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हंू।
हनुमान को मिला ई-श्रम कार्ड, 2 लाख रू का बीमा कवर भी मिलेगा
सवाईमाधोपुर। छाण में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविर में 24 वर्षीय हनुमान बैरवा पुत्र मदनलाल को मौके पर ही ई-श्रम कार्ड वितरित किया गया। हनुमान ने काफी समय पहले ई-श्रम कार्ड के लिये श्रम विभाग के जिला कार्यालय में आवदेन किया था लेकिन सर्वर की समस्या की वजह से कार्ड जारी नहीं हुआ। यह कार्ड जारी नहीं होने से हनुमान को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। हनुमान ने शिविर में उपस्थित होकरयह समस्या बताई तो आवेदन की जांच के पश्चात् श्रम विभाग द्वारा तत्काल हनुमान का ई- श्रम कार्ड जारी किया गया। खण्डार तहसीलदार ने हनुमान को ई श्रम कार्ड सौंपा तो वह काफी प्रसन्न हुआ तथा बताया कि ई- श्रम कार्ड बनने से अब मुझे श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही मेरा 2 लाख रू का बीमा भी हो जायेगा। हनुमान ने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की और बताया कि आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।
11 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में ऑनलाईन/ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चौक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जावेगा।
इस संबंध में श्वेता गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा बैंक एवं बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्तागण के साथ एक मीटिंग का आयोजन ए.डी.आर. सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, सवाई माधोपुर में किया गया। उपस्थित पैनल अधिवक्तागण को बैक, बीमा एवं वित्तीय संस्थाओं के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु व्यक्तिगत सर्वे किए जाने, लंबित प्रकरणों की सूची संबंधित संस्थाओं से प्राप्त कर प्रकरणों में समझाईश के प्रयास किए जाने तथा लोक अदालत के दिन लंबित न्यायिक प्रकरणों एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणो के निस्तारण के दौरान आपसी समझाईश हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अधिवक्तागण राधामोहन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, गिर्राज ंिसंह गुर्जर, घनश्याम जाट, रविशंकर सैनी आदि उपस्थित थे।