शिविर में मिली सहायता, विकलांग प्रमाण पत्र बना शुरू कराई पेंशन

गंगापुरसिटी। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में शिविर आयोजित हुआ। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में किशन की झोपडी निवासी बाबूलाल बैरवा पुत्र रामसहाय बैरवा ने उपस्थित होकर बताया कि वर्ष 2010 में दुर्घटना के कारण वह पैरों से विकलांग हो गया था। इसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई। कई बार कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद भी विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। इसके चलते उसे राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में चिकित्सक को प्रार्थी का विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस पर चिकित्सक ने बाबूलाल बैरवा की मेडिकल जांच कर उसका विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया। साथ ही विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर प्रार्थी के जनआधार कार्ड में संशोधन कराया गया। ई मित्र के माध्यम से विकलांग पेशन शुरू कराई गई।