दीपावली पर व्यापारियों को है अच्छे कारोबार की उम्मीद

बाजारों में बढऩे लगी रौनक, अच्छी बिक्री की आस, इलेक्ट्रानिक्स व टू व्हीलर के प्रति रूझान
गंगापुरसिटी।
कोरोना की दो लहर झेलने के बाद दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजारों में रौनक बढऩे लगी है। त्योहार के लिए खरीदारी के लिए लोगों का बाजारों में पहुंचना शुरू हो गया है। इसके चलते बाजारों में लोगों की भीड़ भी नजर आने लगी है। ऐसे में कोरोना की दो लहरों के कारण प्रभावित व्यापार के इस बार दीपावली पर पटरी पर आने की पूरी संभावना है। शादी के मुहूर्त के चलते भी कारोबार को गति मिलने की उम्मीद है। इसके चलते दुकानदारों ने भी दीपावली की पूरी तैयारियां कर ली है। कपड़े, रेडीमेड, इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद, ज्वैलरी, सजावटी सामान आदि की त्योहारी बिक्री शुरू हो गई है। कपड़े, रेडिमेड व इलेक्ट्रोनिक्स आयटम की मांग अधिक बताई जा रही है। टू व्हीलर की मांग भी सामने आ रही है। इसके लिए ऑटो मोबाइल विके्रताओं की ओर से ग्राहकों को लुभाने के सभी जतन किए जा रहे हैं। व्हीकल पर कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है तो कई उत्पादों के लिए विशेष स्कीम भी जारी की गई है। दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे त्योहार और नजदीक आएगा बिक्री में ओर अधिक इजाफा होगा। शादी का सीजन होने से भी अच्छी बिक्री होने की संभावना है। व्यापारी महेश खूंटामार ने बताया कि इस बार दीपावली के साथ शादी का सीजन होने से कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। इसी प्रकार इलेक्ट्रानिक्स विके्रता नरेश कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स आयटम में फ्रिज, एलईडी व आटी चक्की की विशेष मांग है।