विशेष योग्यजनों को कियोस्क आवंटन पर की चर्चा, मनाएंगे विश्व विकलांग दिवस

गंगापुरसिटी। विशेष योग्यजन विकास समिति की तहसील स्तरीय बैठक शनिवार को पंचायत समिति परिसर मेें जिलाध्यक्ष मुरारीलाल बैरवा के सानिध्य व जिला सलाहकार मनोज कुमार मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही विशेष योग्यजनों को सरकारी कार्यालयों के सामने कियोस्क आवंटन कराने पर विचार विमर्श किया गया। तहसील अध्यक्ष चरणसिंह गुर्जर ने बताया कि बैठक के दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी आमीर अली ने विशेष योग्यजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही विशेष योग्यजनों से आवेदन तैयार कराए और योजना में विशेष योग्यजनों का नाम जोडऩे का आश्वासन दिया। बैठक में वजीरपुर तहसील अध्यक्ष प्रवीण कुमार बैरवा, बामनवास से धनराम रैगर, तहसील अध्यक्ष चरण सिंह गुर्जर, दीप सिंह बैरवा, रूप सिंह गुर्जर, अकबर खान, परवीन बानो, तहसील प्रवक्ता रेखसिंह गुर्जर, तुलसी राम बैरवा, श्रीफल बैरवा, रेखा बैरवा, विजय सिंह बैरवा, धर्म सिंह गुर्जर, राजेंद्र हरिजन, रचना माली, प्रहलाद बैरवा, भजन लाल मीणा, हुकम माली, अमृत लाल प्रजापत, दिलीप सोनी, इतवारी हरिजन आदि विशेष योग्यजन मौजूद थे। समिति की आगामी बैठक 10 नवम्बर को बामनवास तहसील परिसर में आयोजित करने का तय किया गया।