

क्लब सहसंयोजक बंसल की ओर से की गई नई साडिय़ां वितरित

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से यहां मिनीसचिवालय के बाहर संचालित हेल्पजोन पर सोमवार को सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया व एएसपी शिव भगवान गोदारा ने जरुरतमंद महिलाओं को क्लब की ओर से साडिय़ां वितरित की। सभी साडिय़ां हेल्पजोन सह संयोजक सचिन बसंल की ओर से दी गई।
सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने जरुरतमंदों को वस्त्र वितरण के दौरान कहा कि इस प्रकार का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब तबके व जरुरतमंद लोगों को लाभ मिल जाता है, इसके लिए क्लब के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। इससे पहले सभी क्लब सदस्यों ने सांसद जौनापुरिया का माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया।
इसके बाद एएसपी गोदारा ने भी हेल्पजोन पहुंचकर क्लब की ओर से महिलाओं को साडिय़ां वितरित की। उन्होने सभी क्लब सदस्यों से कहा कि यह कार्य सबसे पुण्य का कार्य है। इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। एएसपी गोदारा का भी सभी क्लब साथियों ने माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन आशीष कुमार शर्मा, क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, हेल्पजोन संयोजक सौरभ बरडिया, सह संयोजक सचिन बंसल, विनोद कुमार गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता, अमित गोयल, युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, उदयङ्क्षसह गुर्जर सहित कई लोग मौजूद थे।