badhtikalam.com बीकानेर जिले के पेमासर के पास जयपुर रोड पर गुरुवार सुबह एक कार ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। इससे कार सवार पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद, एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को कार से निकलवा कर पीबीएम हॉस्पिटल के भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद कोरोना जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम व एक अन्य व्यक्ति किसी मामले में बदमाश की तलाश में बीकानेर आए थे। सुबह वापस पूगल जा रहे थे। इस दौरान जयपुर रोड स्थित पेमासर के पास कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। इससे तीनों कार में भी फंसे रह गए। इस दौरान एसएचओ महावीर व काशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीसरे व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसने दम तोड़ दिया। तीनों के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने कहा कि बीकानेर के लिए गुरुवार सुबह बेहद दुखद खबर आई। पुलिस ने एक अधिकारी और जवान को खोया है। यह बीकानेर पुलिस के बहुत बड़ी दुख की खबर है।
हनुमानगढ़ के रहने वाले थे एसएचओ :मृतक एसएचओ महावीर सिंह जी 1996 बैच सब इंस्पेक्टर थे। जो हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के रतनपुरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। जिसमें बेटी की शादी हो चुकी है।