IBPS Clerk 2020: आईबीपीएस ने बैंक में क्लर्क पदों के लिए निकाली कई रिक्तियां

अगर आप बैंक की नौकरी खोज रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है, क्योंकि आईबीपीएस ने बैंक में क्लर्क पदों के लिए कई रिक्तियां निकाली हैं। खास बात है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख नवंबर में है। 

दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने विभिन्न बैंकों में कुल 2557 रिक्तियां निकाली हैं। जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक इन रिक्तियों के लिए अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास 6 नवंबर तक का मौका है। ऐसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के जरिए अपना आवेदन जरूर कर लें। इन रिक्तियों के जरिए अभ्यर्थियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक आदि विभिन्न बैंकों में नौकरी मिलेगी। जो अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट होंगे उनको 5, 12 और 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को 24 जनवरी 2021 को मुख्य परीक्षा देनी होगी।

IBPS क्लर्क 2020 रिक्तियों का विवरण
कुल – 2557 पद
आंध्र प्रदेश – 85 पद
अंडमान और निकोबार – 1 पोस्ट
अरुणाचल प्रदेश – 1 पद
 असम – 24 पद
 बिहार – 95 पद
 चंडीगढ़ – 8 पद
 छत्तीसगढ़ – 18 पद
 दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 4 पद
 दिल्ली (NCT) – 93 पद
 गोवा – 25 पद
 गुजरात – 139 पोस्ट
 हरियाणा – 72 पद
 एचपी – 44 पद
 जम्मू और कश्मीर – 7 पद
 झारखंड – 67 पद
कर्नाटक – 221 पद
 केरल – 120 पद
 लक्षद्वीप – 3 पद
 एमपी- 104 पद
 महाराष्ट्र – 371
 मणिपुर – 3 पद
 मेघालय – 1 पद
 मिजोरम – 1 पद
 नागालैंड – 5 पद
 ओडिशा – 66 पद
 पुदुचेरी – 4 पद
 पंजाब – 162 पद
 राजस्थान – 68 पद
 सिक्किम – 1 पद
 तमिलनाडु – 229 पद
 तेलंगाना -62 पोस्ट
 त्रिपुरा – 12 पद
 यूपी – 259 पद
 उत्तराखंड – 30 पद
पश्चिम बंगाल – 151 पद

नोट: अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam