गंगापुर सिटी की महत्वपूर्ण खबरें…

राजस्व सेवा परिषद ने सीएम को भेजा ज्ञापन, परिषद की मांगों के समाधान की मांग

गंगापुरसिटी। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में सरकार 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान में राजस्व विभाग पूर्व की भांति मुख्य समन्वयक की भूमिका में कार्य करेगा, लेकिन तीन वर्ष से सरकार की उदासीनता के कारण लम्बित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से राजस्व सेवा परिषद में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में राजस्व सेवा परिषद के साथ समय-समय पर हुए समझौते के अनुसार पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतन में सुधार करने, 3 जुलाई 2021 के समझौते के अनुसार पटवारी को 5 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने पर वरिष्ठ पटवारी वेतन श्रृंखला व 9 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर भू अभिलेख निरीक्षक के वेतन देय आदेश जारी करने, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुए इस पद को 100 प्रतिशत पदोन्नति से और तहसीलदार पद को 50 प्रतिशत पदोन्नति और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने आदि मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि मांग पत्र का शीघ्र समाधान नहीं करने पर 27 सितम्बर को एक दिन के लिए पेन डाउन रख कर विरोध किया जाएगा। 30 सितम्बर तक कार्रवाई नहीं होने पर 2 अक्टूबर से होने वाले अभियान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, नायब तहसीलदार भगवान सहाय मीना, ऑफिस कानूनगो सुरेशचंद जैन, गिरदावर धर्मेन्द्र मीना, पटवार संघ अध्यक्ष राजाराम गुर्जर, धर्मसिंह गुर्जर, जीतेन्द्र रैगर, जितेन्द्र बैरवा, महेन्द्र महावर, सुनीता चाहर, सपना बैरवा, रामभरोसी गुर्जर, लीलावती पटवारी आदि शामिल थे।

Read More: जिला प्रमुख के स्वागत में उमड़े लोग, विकास का दिया भरोसा

नल मजदूर यूनियन: अशोक अध्यक्ष, राजेन्द्र महामंत्री

गंगापुरसिटी। जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) के खंडीय स्तरीय चुनाव के लिए बैठक हुई। चुनाव अधिकारी रामबाबू शर्मा व अब्दुल वाहिद खां की देखरेख में हुए चुनाव के दौरान अशोक सिंह ने खंडीय अध्यक्ष के लिए अशोक सिंह ने अशोक शर्मा का नाम प्रस्तावित किया। सभी कर्मचारियों के द्वारा समर्थन व्यक्त किए जाने पर अशोक शर्मा को निर्विरोध खंडीय अध्यक्ष चुना गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। राजेन्द्र कुमार गुप्ता महामंत्री, अशोक सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोविन्द प्रसाद जैमिनी उपाध्यक्ष, अशोक कुमार माली कोषाध्यक्ष, उदयचंद मीना संगठन मंत्री, मोहम्मद जाकिर प्रचार मंत्री, पप्पू सिंह चौहान कार्यालय मंत्री, राजकुमार शर्मा क्रीडा मंत्री व बत्तीलाल माली को चुना गया।

कब्रिस्तान चौराहे पर सीसी रोड व स्ट्रीट लगाइट लगाने की मांग

गंगापुरसिटी। मुस्लिम समाज के नागरिकों ने नगर परिषद सभापति से कब्रिस्तान चौराहे पर सीसी रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाने व आवाश पशुओं पर अंकुश लगवाने की मांग की है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली के माध्यम से प्रस्तुत ज्ञापन में हाजी जमील खां आदि ने ज्ञापन में बताया है कि नहर रोड स्थित कब्रिस्तान के मुख्य गेट के सामने नगर परिषद ने कचरा प्वाइंट बना रखा है। इससे गंदगी के कारण हाल बेहाल है। इससे जनाजा लेकर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों ने फसल को बचाने के लिए आवारा गौवंश को शहर में छोड दिया है। बाजारों व प्रमुख मार्गों पर गायों का जमावडा रहता है। ज्ञापन में कब्रिस्तान चौराहे पर सीसी सड़क बनाने, कचरा प्वाइंट को दूसरे स्थान पर स्थापित करने, कच्चे नाले को पक्का बनवाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने, आवारा गौवंश व सुअरों की रोकथाम करने की मांग की गई है। मांगों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत, उदेरा गांव में वार्षिक उत्सव

गंगापुरसिटी। क्षेत्र के हबीपुर गांव में उदेरा बाबा के वार्षिक उत्सव के अवसर पर पंचायतीराज चुनाव में विजयी जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर थे। अध्यक्षता प्रधान मंजू गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर, मदनमोहन सैनी, ममता, धर्मेंद्र गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मौसमी गुर्जर, भगवान सहाय गुर्जर, सुरज्ञान डोई, सरपंच विजय सिंह गुर्जर, जितेन्द्र खटाना, पार्षद भवानी सिंह गुर्जर, बद्री सरपंच बुचोलाई, शहर मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास उपस्थित थे। संचालन समाजसेवी रामकेश छंगा ने किया। पंच-पटेलों ने पूर्व विधायक सहित अन्य अतिथियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि गांवो के विकास में आपकी महती भूमिका हैं। चुनाव जीतने के बाद सभी को साथ लेकर चलना आपका कर्तव्य है। गांव के विकास कार्यो में कोई भेदभाव नहीं बरतना चाहिए। प्रधान मंजू गुर्जर ने कहा कि पंचायतों में निष्पक्ष रूप से विकास कार्य कराए जाएगें। जहां जिस चीज की कमी होंगी उसे पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा। सबको साथ लेकर चलना ही मेरी प्राथमिकता रहेंगी। बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। भाजपा जनता पार्टी के युवा नेता मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि इस मौके पर मुकेश सिराधना, उदय सिंह गुर्जर, नवल दनगस, रामेश्वर हबीबपुर, मनीष सिराधना, रघुनाथ फौजी, रामबिलास फौजी आदि मौजूद थे।

सीताराम गुर्जर बने एबीवीपी के जिला संयोजक

गंगापुरसिटी। क्षेत्र के उघाड़मल बालाजी निवासी सीताराम गुर्जर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगापुरसिटी जिला का जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है। अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद जयपुर प्रान्त का प्रान्त अभ्यास वर्ग 18 से 20 सितम्बर को भरतपुर जिले में आयोजित किया गया। इसमे संग़ठन की दृष्टि से प्रान्त के विविध दायित्वो की घोषणा की गई। सीताराम गुर्जर छात्र जीवन में 2017 में एबीवीपी के सम्पर्क में आए और 2021 से लगातार दायिप्तवान है। इससे पूर्व वे परिषद में कॉलेज इकाई अध्यक्ष, नगर मंत्री, जिला सह संयोजक दायित्व का निर्वहन कर चुके है। विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक दृष्टि से महिला सशक्तिकरण और धरना प्रदर्शन, आंदोलन में संगठन में छात्रों को जोडऩे की विद्यार्थी परिषद में अहम भूमिका रही है।