अत्यावश्यक स्थिति में लॉकडाउन के दौरान वाहन अनुमति एसडीएम द्वारा जारी की जाएगी

ग्राम स्तर पर बनी कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भिजवाया जाएगा, वाट्सएप/ई-मेल पर मिलेगी परमिशन
सवाई माधोपुर।
पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अत्यावश्यक स्थिति में निजी वाहनों के लिए पास/परमिशन एसडीएम के द्वारा जारी की जाएगी। इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक गांव एवं पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, शिक्षक, बीट कांस्टेबल की समिति बनाई गई है। अत्यावश्यक/अपरिहार्य स्थिति में दुपहिया या चौपहिया वाहन की अनुमति के लिए संबंधित व्यक्ति द्वारा गांवों में बनी समिति या पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन किया जाएगा। संबंधित समिति आवश्यकता एवं जरूरत का आकलन कर अपनी टिप्पणी के साथ जिला स्तर/उपखंड स्तर पर बनाए गए वाट्सएप ग्रुप एवं संबंधित एसडीएम के ईमेल पर प्रार्थना पत्र को भेजेगें। सभी एसडीएम के यहां इस कार्य के लिए 24 घंटे नियुक्त कार्मिकों द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त कर कार्रवाई करते हुए संबंधित एसडीएम द्वारा वाहन पास/अनुमति जारी की जाएगी। वाहन पास/ अनुमति की सूचना व्यक्ति का नाम, कहां से कहां के लिए वाहन की अनुमति, वाहन नंबर, अनुमति चाहने का उद्देश्य तथा कब से कब तक के लिए मान्य (समय वर्णित हो) लिखा हो के निर्धारित प्रपत्र में जारी कर, समिति के वाट्सग्रुप/ई मेल से भिजवाई जाएगी। संबंधित के मोबाइल पर अनुमति समय पर एवं शीघ्रता से, आवश्यकता को देखते हुए अनुमति देने के लिए निर्देश दिए। अनावश्यक एवं बहुत अधिक संख्या में अनुमति नहीं दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इमरजेंसी की स्थिति में मानवीय संवेदनाओं के आधार पर विवेक के साथ कार्य किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार नगर परिषद गंगापुर क्षेत्र के लिए एसडीएम गंगापुर एवं सवाई माधोपुर क्षेत्र के लिए एसडीएम सवाई माधोपुर द्वारा वाहन अनुमति जारी की जाएगी।
वीसी के माध्यम से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन अनुमति में यह आवश्यक रूप से वर्णित हो कि अनुमत वाहन पर मास्क लगाकर जाएं। बिना मास्क लगाए अनुमति वैध नहीं होगी लिखा हो।
कोई भूखा नहीं रहे, भामाशाहों को भी करें तैयारः जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वीसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव हो या शहर किसी भी स्थान पर कोई भूखा नहीं हो, इसको भी सुनिश्चित किया जाए। गांवों में बनी समितियां इसकी सूची बनाएं। इसी प्रकार नगर में भी समितियां बनाई गई है। इसके लिए विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अपने स्तर पर भी भामाशाहों को प्रेरित करें तथा इस प्रकार का सहयोग प्राप्त करें।
कलेक्टर डॉ. सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम कैलाश चंद्र, एडीशनल एसपी धर्मेन्द्र कुमार यादव ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों से कहा कि खान-पान की सामग्री एवं अति आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी एवं ओवर प्राइसिंग नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। सभी अधिकारी आपस में समन्वय रखते हुए महामारी के संकट की घडी में अपने विवेक का परिचय देते हुए कार्य करें। बैठक में उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि धैर्य, संयम के साथ कार्य करे।