कोरोना प्रसार रोकने के लिये दिलवाई शपथ
सवाई माधोपुर। जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 जागरूकता अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ किया। उन्होंने कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया, सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता के लिये प्रकाशित माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश, पोस्टर, पैम्फलेट आदि का विमोचन किया, उपस्थित लोगों को इस जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया तथा कोरोना जागरूकता की शपथ दिलवाई।
प्रभारी मंत्री ने अभियान का उद्देश्य बताते हुये कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़-भाड़ से दूर रहने की भावना को अंगीकार करने के लिये आमजन को जागरूक करना है। जिले के प्रत्येक गांव-ढाणी, मौहल्ले और वार्ड तक इस संदेश को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। कोरोना के केस कम नहीं हुये हैं बल्कि बढ रहे हैं लेकिन आजीविका बचाना भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिये लॉकडाउन में छूट दी गई है लेकिन इस छूट के दौरान हमें पहले से भी ज्यादा सावधान रहना है। बाहर निकलते समय मास्क पहने, बार-बार हाथ धोयें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, दो गज की दूरी रखें तथा बेवजह भीड-भाड वाले स्थान पर न जायें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस महामारी का प्रशंषनीय ढॅंग से मुकाबला किया है। एक ओर दिल्ली सरकार ने बाहर के बीमारों का इलाज करने से मना कर दिया, हमारी सरकार ने दूसरे प्रदेशों के बीमार की कोरोना जॉंच का ऑफर दिया है। आपदा के समय यह भावना ही महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार ने वित्तीय सहयोग नहीं दिया, कोरोना के कारण राज्य के राजस्व कलेक्शन कम हो गये लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना नियंत्रण, राजस्थान के तथा दूसरे प्रदेशों के प्रवासी श्रमिकों को राहत देने में धन की कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि विपदा के इस समय में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सभी कोरोना वारियर्स, भामाशाहों ने उल्लेखनीय कार्य कर जिले को काफी हद तक इस महामारी से बचाया है।
खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने बताया कि जिले के आम आदमी ने 3 महीने त्याग तपस्या के साथ इस महामारी का मुकाबला किया है। अब सावधानी कम कर इस त्याग तपस्या को व्यर्थ न जाने दें। खुद को तो जागरूक करें ही, अपने परिवार और आस-पडौस के लोगों को भी सोशल डिस्टंसिंग और मास्क लगाने को लाइफस्टाइल में शामिल करने के लिये समझायें। उन्होंने सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की ।
कार्यक्रम में प्रभारी सचिव श्रेया गुहा, जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा, सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ, जिला परिषद एसीईओ रामचन्द्र मीणा, एसीएम वर्षा मीणा, कोरोना वारियर्स भी उपस्थित रहे।