गंगापुर सिटी। आज से ठीक 5 साल पहले आपने गंगापुर सिटी और अपने वार्ड के विकास के लिए नगर परिषद के चुनाव के लिए पार्षदों को चुना…इस उम्मीद के साथ कि ये आपके इलाके का विकास करेंगे लेकिन क्या विकास हुआ…?
बढ़ती कलम ने एक मुहिम पार्षदजी के 5 साल…शुरु की है। इस मुहिम के जरिए आपके पार्षदजी के पिछले 5 साल में किए गए कामकाज का हिसाब लिया जाएगा।
इसलिए बढ़ती कलम अब आपके घर आकर पार्षदजी से जुड़ा आपका फीडबैक लेगा….अब आप तय करेंगे कि जनता की कसौटी पर आपके पार्षदजी पास हुए या फेल।
इस बार हमने पेश की आपके सामने वार्ड 27 की तस्वीर.
वार्ड 27 की तस्वीर देखन के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें….https://youtu.be/kvzsNtqE9sk