क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की पांच छात्राएं इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित

वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षाओं में टाॅपर रही छात्राओं को मिला सम्मान
– 12वीं कक्षा की 35 व 10वीं कक्षा की 37 छात्राओं को मिला गार्गी पुरुस्कार
– सीनीयर सेकण्डरी स्तर पर चार छात्राओं को 1-1 लाख रुपए और प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित, सैकण्डरी स्तर पर एक छात्रा को मिले 75 हजार रुपए
गंगापुर सिटी।
राज्य सरकार के बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की ओर से क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गंगापुरसिटी की पांच छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार से और 72 छात्राओं को गार्गी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गंगापुरसिटी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली ने वर्ष 2019 की सीनीयर सेकण्डरी परीक्षा में जिले में अव्वल रहने पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल मंे अध्यनरत रहीं चार छात्राओं को 1-1 लाख रुपए के अवार्ड से और सेकण्डरी परीक्षा में जिले में अव्वल रहने पर एक छात्रा को 75 हजार रुपए का अवार्ड देकर सम्मानित किया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की ओर से उपरोक्त सभी बालिकाओं के अवार्ड की राशि उनके बैंक खातों में जमा करा दी गयी है। समारोह में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल मंे वर्ष 2019 में कक्षा 10वीं व 12वीं मंे अध्ययनरत रही 72 छात्राओं को गार्गी पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 की सीनीयर सेकण्डरी परीक्षा वाणिज्य संकाय में जिले में अव्वल रहने पर छात्रा तान्या अग्रवाल पुत्री राकेश बंसल को सामान्य वर्ग से, छात्रा अनुष्का वर्मा पुत्री प्रदीप कुमारसिंह को ओबीसी वर्ग से एवं सीनियर सैकंडरी परीक्षा विज्ञान वर्ग से छात्रा पूजा करसोलिया पुत्री विजयसिह को एस.सी. वर्ग से, तथा छात्रा श्रुति जैन पुत्री नरेन्द्र कुमार को अल्प संख्यक वर्ग से इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2019 की सेकण्डरी परीक्षा मंे जिले में अव्वल रहने पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की छात्रा आकांक्षा सोनी पुत्री उमेश सोनी को ओबीसी वर्ग से सम्मानित किया गया है। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित सभी 5 छात्राओं ने यह उपलब्धि प्राप्त कर समूचे जिले में विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाॅफ व विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पांचों छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डाॅ. दीपक राज ने क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की पांच छात्राओ को इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से और 72 छात्राओ को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं व उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिये बधाई और शुभकामनाएं देकर कहा है कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढाई के साथ अनुशासन व संस्कार की शिक्षा भी देना है। उन्होंने कहा कि संस्था के विद्यार्थियों का श्रेष्ठतम प्रदर्शन भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।