चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण एवं ली गई जानकारी

सवाईमाधोपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना द्वारा जिले में स्थित देवनारायण छात्रावास में बनाये गये क्वारेन्टाईन में ठहराये प्रवासियों, महिलाओं व बच्चों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सुधीन्द्र शर्मा जिला लेखा प्रबंधक (एनएचएम) एवं आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी सम्मिलित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने नीमली रोड तथा जटवाडा ठींगला में स्थित देवनारायण छात्रावासों में बनाये गये क्वारेन्टाईन में स्थित अन्य राज्यों के प्रवासियों, मजदूरों, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित, रहने-खाने इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संस्था प्रधान द्वारा संधारित किये गये रिकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। दल द्वारा कोरोना वायरस के लक्षणों एवं इसके बचाव के लिए उपायों के बारे में बताया गया। क्वारेन्टाईन में रहने तथा सावधानी बरतने के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये अनावश्यक बाहर नहीं निकलनें, बार-बार हाथ धोने, सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों एवं निर्देशों की पालना करने के बारे अवगत कराया गया।