इजराइल दूतावास विस्फोट मामले की गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच

पिछले शुक्रवार को बम ब्लास्ट मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। इस विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई है। दरअसल, इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार को ब्लास्ट हो हुआ था। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने इस बम धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी है। भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप की 29वीं सालगिरह पर इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ था। इस विस्फोट से मचा हड़कंप इजरायल तक जा पहुंचा।
इस ब्लास्ट में जांच एजेंसियों को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं क्यों कि घटना के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजरायली दूतावाक सा पता लिखा एक लिफाफा मिला है। राजधानी दिल्ली की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली में हुए इस धमाके के दिन बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम भी चल रहा था।
पुलिस सीसीटीव फुटेज और 45 हजार फोन कॉल्स के डेटा को खंगाल रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि जहां बम विस्फोट हुआ वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। भारत में इजरायल के राजदूत जॉन मलका ने कहा कि उनके पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण है कि यह एक आतंकवादी हमला था। सवाल ये भी है कि रिट्रीट कार्यक्रम से पहले इस रूट वाले कैमरों को चैक क्यों नहीं किया गया।